वाराणसी

जानिए कौन है राजकुमार पाल, जिसे अपना दल (एस) ने बनाया इस सीट से उम्मीदवार

यूपी में 11 सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होने जा रहा है।

वाराणसीSep 30, 2019 / 01:57 pm

sarveshwari Mishra

Rajkumar pal

प्रतापगढ़. यूपी में 11 सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होने जा रहा है। भाजपा के बाद उसके सहयोगी अपना दल (एस) ने प्रतापगढ़ सीट पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए राज कुमार पाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा 11 में से दस सीटों पर लड़ रही है।
कौन है राजकुमार पाल
राज कुमार पाल पूरे ईश्वरनाथ गांव के रहने वाले हैं। यह अति पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें प्रत्याशी बनाकर अपना दल (एस) ने अति पिछड़ा कार्ड खेला है।

यह भी पढ़े-
यूपी उपचुनाव को लेकर अपना दल ने घोषित की प्रत्याशियों की सूची, प्रतापगढ़ से इन्हें बनाया उम्मीदवार

प्रतापगढ़ प्रत्याशी की रेस में थे ये भी शामिल
प्रतापगढ़ सीट के प्रत्याशी की रेस में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ प्रतापगढ़ के राजा अनिल सिंह के नाम भी काफी चर्चा में थे। विधानसभा की जिन 11 सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं, उनमें से प्रतापगढ़ सीट अपना दल (एस) के विधायक रहे संगमलाल गुप्ता के इस्तीफे के कारण खाली हुई है।

Hindi News / Varanasi / जानिए कौन है राजकुमार पाल, जिसे अपना दल (एस) ने बनाया इस सीट से उम्मीदवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.