वाराणसी

वाराणसी एयरपोर्ट पर खुफिया एजेंसी ने 62 लाख का सोना पकड़ा, शारजाह से पहुंचा था वाराणसी

वाराणसी में एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। यहां शारजाह से आए एक यात्री को विदेशी सोना के साथ पकड़ा गया जिसकी कीमत लाखों में है।

वाराणसीNov 29, 2024 / 02:16 pm

anoop shukla

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री को 816 ग्राम सोने और 2400 स्टिक विदेशी सिगरेट के साथ खुफिया एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया यात्री शारजाह से वाराणसी पहुंचा था। उसकी पहचान दिल्ली निवासी रईसुद्दीन के रूप में हुई। जिसे पूछताछ के बाद खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को सौंप दिया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें

पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह आज पहुंचेंगे देवरिया,छात्र नेता स्व. विशाल सिंह के परिजनों से करेंगे मुलाकात

शारजाह से वाराणसी विदेशी सोना लेकर पहुंचा

जानकारी के मुताबिक सीमा शुल्क की हवाई खुफिया एजेंसी के अनुसार उन्हें बुधवार की शाम एक सूचना मिली थी कि एक यात्री शारजाह से वाराणसी विदेशी सोना लेकर आ रहा है। ऐसे में इंडियन एक्सप्रेस के विमान संख्या IX-184 के यात्रियों के सामानों की खुफिया तरीके से सघन तलाशी ली गई। इस दौरान एक यात्री के पास से 816 ग्राम सोना और 2400 स्टिक विदेशी सिगरेट बरामद हुई।अधिकारियों ने बताया पकड़े गए व्यक्ति की पहचान दिल्ली के रहने वाले रईसुद्दीन के रूप में हुई है। फिलहाल उसे पूछताछ के बाद खुफिया एजेंसी ने गुरुवार को पुलिस को सौंपा तो मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।खुफिया एजेंसी के अनुसार पकड़ा गया 816 ग्राम विदेशी सोना इंटरनेशनल मार्किट में इस समय 62 लाख रुपए का है। इसके अलावा विदेशी सिगरेट भी लाखों रुपए की है। पुलिस ने यात्री को जेल भेज दिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Varanasi / वाराणसी एयरपोर्ट पर खुफिया एजेंसी ने 62 लाख का सोना पकड़ा, शारजाह से पहुंचा था वाराणसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.