वाराणसी

छात्रा के रेप मामले में सनबीम स्कूल पहुंची बाल आयोग की टीम, तीन दिन में मांगी गई जानकारी न मिलने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

सनबीम स्कूल में दुष्कर्म मामले में उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम सनबीम स्कूल पहुंचकर पूरे स्कूल का निरीक्षण किया। टीम ने स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी कि घटना से जुड़ा पूरा विवरण अगर उनके पास तीन दिन में नहीं आया तो स्कूल मैनेजमेंट पर कानूनी कार्रवाई होगी।

वाराणसीDec 01, 2021 / 09:59 am

Karishma Lalwani

Class 3 Child Assault Case Children Commission Team Reached School

वाराणसी. शहर के लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में पिछले दिनों कक्षा 3 की छात्रा से स्कूल में ही रेप की घटना पर वाराणसी में अभिभावकों का गुस्सा फूटा है। स्कूल प्रशासन की लापरवाही को लेकर लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। स्कूल के मैनेजमेंट प्रक्रिया पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इस बीच दुष्कर्म मामले में उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम सनबीम स्कूल पहुंचकर पूरे स्कूल का निरीक्षण किया। टीम ने स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी कि घटना से जुड़ा पूरा विवरण अगर उनके पास तीन दिन में नहीं आया तो स्कूल मैनेजमेंट पर कानूनी कार्रवाई होगी। इसी के साथ स्कूल के सभी महत्वपूर्ण लोगों को कमिश्नर द्वारा गठित की गई एसआईटी जांच में पेश होने को कहा गया है और किसी को भी अन्य बातें बताने से मना किया गया है।निरीक्षण के दौरान आयोग ने एक क्लास टीचर एकेडमिक हेड के कोऑर्डिनेटर से मुलाकात भी की।
आयोग जल्द लेगा फैसला

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य निर्मला पटेल ने कहा कि 26 नवंबर को वाराणसी के नामी स्कूल सनबीम लहरतारा में कक्षा तीन की छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वह बाल कल्याण समिति की वाराणसी की अध्यक्ष स्नेहा उपाध्याय और बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह के साथ लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल का निरीक्षण करने गई थीं। उन्होंने कहा कि सहयोग न करने के बावजूद उनकी टीम ने स्कूल में मौजूद लोगों का बयान दर्ज किया है। प्रथम दृष्टया स्कूल की कमी और लापरवाही सामने आ रही है। इस मामले में आयोग की ओर से जल्द ही ठोस और सार्थक निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: अमेठी में 11 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, खेत में खून से मिली लथपथ, दो दिन तक रही बेहोश

ये भी पढ़ें: कक्षा तीन की छात्रा के साथ रेप, पुलिस की गिरफ्त में स्कूल स्वीपर

Hindi News / Varanasi / छात्रा के रेप मामले में सनबीम स्कूल पहुंची बाल आयोग की टीम, तीन दिन में मांगी गई जानकारी न मिलने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.