कितने दिनों का पैकेज बुद्धा सर्किट में सात दिनों का टूर पैकेज है और सात डिब्बों की इस ट्रेन में प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के वातानुकूलित कोच होंगे। इसमें होटल जैसा सुखद एहसास, भोजन के लिए डाइनिंग कक्ष और थकान आने पर पैरों के मसाज के लिए ऑटोमेटिक मशीनें लगी हैं। ट्रेन दिल्ली से चलकर अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, प्रयागराज, भदोही, वाराणसी (सीता समाहित स्थल) की यात्रा कराते हुए श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम तक जाएगी।
द्वादश ज्योतिर्लिंग के लिए भी चल रही ट्रेनें द्वादश ज्योतिर्लिंग के लिए द्वादश ज्योतिर्लिंग सर्किट नाम से ट्रेन चलाई जा रही हैं। यह 11 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराती हैं। केदारनाथ को छोड़कर सभी 11 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराती हैं। ये ट्रेनें एक बार में चार या पांच ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराती हैं।