कमिश्नर ने खेप को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना वाराणसी में राजा तालाब के भिखारीपुर बाग से तीन टन आम की खेप को कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैंगो एक्सपोर्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नदीम सिद्दीकी के मुताबिक बनारसी लंगड़ा और बनारसी दशहरी आम पहली बार विदेशी भेजा गया है। वहीं किसान चौधरी शार्दूल विक्रम ने बताया कि विदेश आम जाने से किसानों को काफी सहारा मिलेगा। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि आम की खेप सड़क से पहले लखनऊ गई और फिर वहां पैकेजिंग कराने के बाद हवाई मार्ग से संयुक्त अरब अमीरात रवाना की जाएगी।
किसान शार्दूल के बाग से गया आम किसान शार्दूल विक्रम सिंह ने बताया कि 3 टन आम उन्हीं के बाग से गया है। 30 एकड़ में उनका बागान फैला है। किसान नदीम सिद्दीकी ने बताया कि यूरोप, खाड़ी देश, अरब, ब्रिटेन, अमेरिका, कतर, कुवैत में भारतीय आम का जलवा है। विदश आम निर्यात होने से किसानों को उचित मूल्य के साथ डब्बा बनाने वाले, ट्रांसपोर्ट, पैकेजिंग करने वाले, लेबर समेत कई दर्जन लोगों को रोजगार मिला है। माल शहनवाज एक्सपोर्ट दुबई भेजेगा। उनकी योजना है कि यूपी से 100 टन के ऊपर आम को विदेशों में भेजा जाए। जैसे जैसे इजाजत मिलती जाएगी, आम भेजा जाएगा।