वाराणसी

ATS और सारनाथ पुलिस ने 04 अंतर्प्रांतीय असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार

ATS और सारनाथ पुलिस ने 04 अंतर्प्रांतीय असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 4 नजायज पिस्टल, 7 अदद मैगजीन, पिस्टल बिक्री का 50,000/- रुपया नगद बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में बिवेक दुबे, संजय सिंह उर्फ छेदी, समित कुमार व राजकुमार हैं।

वाराणसीJul 19, 2022 / 05:13 pm

Ajay Chaturvedi

अंतर्प्रांतीय असलहा तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी. ATS वाराणसी यूनिट और सारनाथ पुलिस ने मंगलवार को 4 अंतर्प्रांतीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बिवेक दुबे, संजय सिंह उर्फ छेदी, समित कुमार व राजकुमार हैं। इनके कब्जे से 4 नजायज पिस्टल, 7 अदद मैगजीन, पिस्टल बिक्री का 50,000/- रुपया नगद तथा 5 मोबाईल फोन व अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है।
हिरामनपुर रेलवे क्रासिंग के पास से हुई गिरफ्तारी
पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में वं सहायक पुलिस आयुग सारनाथ के पर्यवेक्षण में एटीएस यूनिट के थाना सारनाथ की संयुक्त पुलिस ने द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलास व मुखबिर की सहायता से अभियुक मिनेक दूबे पुत्र उमाशंकर दूबे निवासी सिविल लाइन जनपद बमरार बिहार, संजय सिंह उर्फ छेदी पुत्र राजेन्द्र सिंह निवास गुगल थाना मुगलसराय, चंदौली, सुमित कुमार पुत्र जनार्दन सिंह निवासी बरोरा उपर नन्दरा धनमद झारखण्ड तथा राजकुमार पुत्राशकर सिंह निवासी जगदीशपुर वार्ड नम्बर 2 नदाव थाना मुफस्सिल जनपद बक्सर बिहार को हिरामनपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगण के से कुल 04 अदद नजायज पिस्टल 07 अवद मैगजीन, पिस्टल बिक्री का 50,000/- रुपया 06 अदद मोबाईल फोन अन्य दस्तावेज बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सारनाथ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
जुर्म किया कुबूल

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने जुर्म कुबूल किया। बताया कि हमलोग कई वर्षों से बिहार व मध्य प्रदेश में निर्मित अवैध अत्याधुनिक शरखों को उत्तर प्रदेश व बिहार के विभिन्न जिलों से लाकर अपने सहयोगियों के माध्यम से पूर्वाचल के कई जिलों में अवैध असलहों को बेचते है। इस बार हम लोग बरवानी मामा से अवैध असलहा खरीदकर लाए थे। अभियुक्त विवेक दुबे ने बताया कि सौरभ यादव निवासी ने मिना जनपद धार मात्र) के निवासी जगत सरदार से मेरा परिचय कराया था, जिसके उपरान्त में कई बार सौरभ यादव के कहने व स्वयं पिस्टल बेचने के लिये बिहार आता था। इससे पहले भी दो बार मे धाना जिला बार मध्य प्रदेश जाकर रितिक निवासी बक्सर को 02 पिस्टल व दिनेश यादव नरिश पांडेय को 03 पिस्टल व स्टेट दिलवा चुका हूं, जो कुछ वर्ष पहले वाराणसी मे पकड़े गए थे।
गिरोह का सरगना छपरा बिहार का

अभियुक्तों से और असलहों के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम लोगों का एक संगठित गैंग है, जिसका मुखिया विजय सिंह हाथी निवासी छपरा बिहार है और असलहलों के खरीद फरोख्त के लिये हम लोग एक दूसरे से सम्पर्क करते हैं पार्टियों की डिमना के अनुसार विभिन्न प्रकार के असलहों को बेचते है और हमलोग कई बार उत्तर प्रदेश बिहार के विभिन्न थानो से जेल भी जा चुके है। आज हम लोग नसलो को बेचने के लिये वाराणसी जा रहे थे ट्रेन से उतरकर घुमते हुए हिरामनपुर रेलवे सारनाथ के पास आपलोगो द्वारा लिए गए।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम 

इस पूरी कार्रवाई में उत्तर प्रदेश एटीएस यूनिट वाराणसी टीम, निरीक्षक भारत भूषण तिवारी उत्तर प्रदेश एटीएस यूनिट प्रभारी वाराणसी, निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, रितेश कुमार सिंह, नितेन्द्र कृष्ण, कृष्णा नन्द यादव, बरकत असारी, सर्वेश यादव, नवीन कुमार सिंह, राजेश यादव, संजय कुमार सिह तथा थाना सारनाथ कमिश्ररेट वाराणसी के थानाध्यक्ष सारनाथ अर्जुन सिंह हेका राम बाबू, हेका देवाशीष, अखिलेश यादव, सुरेश कुमार शुक्ला, चालक हेका भूप किशोर सिंह और नन्दलाल शामिल रहे।

Hindi News / Varanasi / ATS और सारनाथ पुलिस ने 04 अंतर्प्रांतीय असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.