वास्तु टिप्स

Vastu Tips For Betal: अगर आप भी करियर में सफलता पाना चाहते हैं, तो सुपारी के इन 3 उपाय को जरुर करें

Vastu Tips For Betal अगर आप भी चाहते हैं करियर में सफलता प्राप्त करना, तो अपनाएं वास्तु से जुड़े यह 3 उपाय आइए जानते हैं..

जयपुरNov 26, 2024 / 05:24 pm

Diksha Sharma

Vastu Tips For Betal

Vastu Tips For Betal: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। कई बार जीवन में बहुत प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिलती है। सब कुछ अच्छा करते हुए भी अनुकूल परिणाम नहीं मिलते हैं। ऐसे में वास्तु नियमों को अपनाना बहुत जरुरी होता है, तो आइए जानते हैं..

वास्तु टिप्स (Vastu Tips)

जीवन में कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति को खूब मेहनत करने के बाद भी किसी कार्य में सफलता प्राप्त नहीं हो पाती इसके चलते व्यक्ति में निराशा रहने लगती है। इसके साथ ही, घर के झगड़े और व्यापार आदि में घाटा भी घर की परेशानियों को बढ़ाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार ये सब घर में वास्तु दोष के कारण भी होता है। जीवन में इन परेशानियों को कम करने के लिए एक सुपारी से जुड़ा हुआ उपाय बताया गया है। तो आइए जानते हैं…

सुपारी से जुड़े वास्तु नियम

1. भगवान गणेश और लक्ष्मी का प्रतीक सुपारी (Betel nut, symbol of Lord Ganesha and Lakshmi)

वास्तु के अनुसार सुपारी को भगवान गणेश व मां लक्ष्मी जी का स्वरूप माना जाता है। किसी भी पूजा पाठ या धार्मिक कार्यक्रम में सुपारी का खास महत्व होता है। सुपारी पर मोली बांधकर उसे गणेश जी को अर्पित करने से समस्त दुख दूर होते हैं। इससे प्रसन्न होकर गणेश जी कृपा बरसाते हैं।
यह भी पढ़ेः साल 2025 की सभी एकादशी व्रत तिथि, पढ़े जनवरी से लेकर दिसंबर तक का पूरा कैलेंडर

2. धन में बरकत (Blessings in wealth)

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुपारी को जनेऊ के साथ उसे घर की तिजोरी में रख दें। इससे मां लक्ष्मी व गणेश जी कृपा से धन में बढ़ोतरी होगी। इसी तरह सुपारी और जनेऊ को मंदिर में भी रखें और पूजा पाठ करें, इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होगा।

3. बिजनेस में सफलता (Success in business)

वास्तु के अनुसार करियर में सफलता प्राप्त नहीं हो रही है तो पान के पत्ते पर घी में मिले हुए कुमकुम से स्वास्तिक चिन्ह बनाएं और उस पर सुपारी को मौली से बांध दें। इसके बाद उसे अपने स्टडी रूम में रख लें। इससे करियर में शीघ्र ही सफलता मिलेगी। इसी तरह नौकरी व कारोबार में उन्नति के लिए घर से जाने से पहले एक सुपारी को पाने के पत्ते के साथ जेब में रख लें। इससे नौकरी में तरक्की और व्यापार में धन लाभ होगा।
यह भी पढ़ेः मोक्षदा एकादशी पर पढें यह कथा, होगी भगवान विष्णु की कृपा

डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Astrology and Spirituality / Vaastu Tips / Vastu Tips For Betal: अगर आप भी करियर में सफलता पाना चाहते हैं, तो सुपारी के इन 3 उपाय को जरुर करें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.