bell-icon-header
यूपी न्यूज

शराब के नशे में झूम रहे थे ड्राइवर कंडक्टर और फर्राटा भर रही थी बस, दोनों बर्खास्त

परिवहन निगम बरेली डिपो के संविदा चालक सुमित शर्मा और परिचालक शिवकुमार को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए जाने के कारण उनकी संविदा समाप्त कर दी गई। यह कदम यात्रियों की शिकायत के बाद उठाया गया। यात्रियों ने दोनों के शराब के नशे में होने की जानकारी अधिकारियों को दी थी

बरेलीSep 26, 2024 / 11:32 am

Avanish Pandey

बरेली। परिवहन निगम बरेली डिपो के संविदा चालक सुमित शर्मा और परिचालक शिवकुमार को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए जाने के कारण उनकी संविदा समाप्त कर दी गई। यह कदम यात्रियों की शिकायत के बाद उठाया गया। यात्रियों ने दोनों के शराब के नशे में होने की जानकारी अधिकारियों को दी थी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़कर जांच कराई गई। जांच में उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) दीपक चौधरी के निर्देश पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) संजीव श्रीवास्तव ने दोनों की संविदा समाप्त करने का आदेश दिया।
दो अलग-अलग स्थानों पर पकड़े गए चालक और परिचालक

14 सितंबर को बरेली डिपो के चालक-परिचालक के खिलाफ दो शिकायतें मिलीं। पहली शिकायत रामपुर बस स्टैंड से आई, जहां चालक सुमित शर्मा को शराब के नशे में बताया गया। शिकायत मिलते ही एआरएम ने रामपुर में संपर्क किया और सुमित को तुरंत पकड़कर जांच कराई गई। वहीं दूसरी शिकायत उझानी से आई, जहां परिचालक शिवकुमार के शराब के नशे में होने की सूचना मिली। उझानी में शिवकुमार को बस से उतार लिया गया और दोनों मामलों की जांच शुरू की गई।
मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि, संविदा समाप्त

दोनों मामलों की जांच के लिए विशेष टीमें गठित की गईं। लगभग 15 दिनों बाद मेडिकल रिपोर्ट आने पर यह पुष्टि हुई कि दोनों में अल्कोहल की मात्रा पाई गई है। चालक सुमित शर्मा और परिचालक शिवकुमार की मेडिकल रिपोर्ट और बयानों के आधार पर दोनों की संविदा समाप्त कर दी गई। एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि सुमित शर्मा को रामपुर में और शिवकुमार को उझानी में पकड़ा गया था, और अल्कोहल की पुष्टि होने पर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

Hindi News / UP News / शराब के नशे में झूम रहे थे ड्राइवर कंडक्टर और फर्राटा भर रही थी बस, दोनों बर्खास्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.