scriptआज पांच और कल 11 जिलों में बारिश का अलर्ट:40 की रफ्तार से चलेगा अंधड़ | Patrika News
यूपी न्यूज

आज पांच और कल 11 जिलों में बारिश का अलर्ट:40 की रफ्तार से चलेगा अंधड़

आईएमडी ने आज और कल दो दिन उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का भी अलर्ट जारी किया है। […]

लखनऊMay 04, 2024 / 08:53 am

Naveen Bhatt

IMD has issued an alert of rain and strong thunderstorm in Uttarakhand

आईएमडी ने उत्तराखंड में बारिश और तेज अंधड़ का अलर्ट जारी किया है

आईएमडी ने आज और कल दो दिन उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, पांच मई को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर को छोड़कर, बाकी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होगी।

आठ मई के बाद बारिश में तेजी

आईएमडी ने उत्तराखंड के कुछ जिलों में छह और सात मई को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद के दो दिन भी कुछ जिलों में एक-दो दौर की बारिश होगी। आठ मई के बाद बारिश में तेजी के आसार हैं। मौसम विभाग ने देहरादून में आज आंशिक बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। दून में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा।

जंगलों की आग बुझेगी

लंबे समय से बारिश नहीं होने से उत्तराखंड में जंगलों की आग लगातार बेकाबू होती जा रही है। राज्य में इस फायर सीजन में वनाग्नि की सैकड़ों घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं। वनाग्नि से वन संपदा को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है। बारिश होने पर जंगलों की आग बुझने की संभावना है। साथ ही इससे गर्मी से भी राहत मिलने के आसार हैं।

Hindi News/ UP News / आज पांच और कल 11 जिलों में बारिश का अलर्ट:40 की रफ्तार से चलेगा अंधड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो