bell-icon-header
यूपी न्यूज

Phalodi Satta Bazar के आगे सभी एजेंसियों के Exit Poll हुए धराशायी! भविष्यवाणी में किया बड़ा उलटफेर

Phalodi Satta Bazar: आखिरी चरण के मतदान के बाद फलोदी सट्टा बाजार ने एनडीए और इंडिया गठबंधन को दी इतनी सीटें। सभी एजेंसियों के Exit Poll हुए धराशायी!

नोएडाJun 01, 2024 / 10:43 pm

Saurabh Mall

Phalodi Satta Market Lok Sabha Election Result Exit Poll 2024

Lok Sabha Election Result Exit Poll 2024: सातवें चरण और आखिरी चरण के मतदान के बाद आज शाम 1 जून, 2024 को राजस्थान के सबसे बड़े ‘फलोदी सट्टा बाजार’ ने महत्वपूर्ण भविष्यवाणी की है। सभी एजेंसियां की एग्जिट पोल को ताक पर रखते हुए ‘फलोदी सट्टा बाजार’ ने अपने अनुमान में बड़ा उलटफेर किया है। उसने एनडीए (NDA) और इंडिया गठबंधन (India Alliance) को कितनी सीटें दी हैं, आइए जानते हैं-

फलोदी सट्टा बाजार ने भाजपा को दिया

फलोदी सट्टा बाजार (,Phalodi Satta Market Lok Sabha Elections 2024) के मुताबिक एनडीए (भाजपा) को स्पष्ट जनादेश मिल रहा है। 543 सीटों में से एनडीए को 340 से ज्यादा सीटों की जीत का अनुमान लगाया है, साथ ही इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) को 135 से ज्यादा सीटें मिलने का आकलन किया है।
अपने सर्वे के मुताबिक लगभग सभी एजेंसियों ने इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) को 130 से कम सीटें दी हैं। लेकिन फलोदी सट्टा बाजार ने इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) को 135 से ज्यादा सीटें की उम्मीद जताई है।
ये भी पढ़ें: चाणक्य एग्जिट पोल के सर्वे में फिर चला मोदी-योगी का जादू, इतनी सीटें जीत रही भाजपा

यूपी में इंडिया गठबंधन का दबदबा

फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक यूपी में इंडिया गठबंधन (India Alliance) का दबदबा रहेगा। इस बार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) पहले (लोकसभा चुनाव 2019) के मुकाबले इस बार अधिक सीटों पर कब्जा जमा सकती है। वहीं भाजपा को 10 से 15 सीटों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है।
India Alliance
गौरतलब है भाजपा (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी की 80 सीटों में से 64 सीटों पर पिछली बार फतह हासिल की थी। लेकिन इस बार फलोदी सट्टा बाजार ने भाजपा को 55-60 सीटों पर विजयी होने की मुहर लगाई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / UP News / Phalodi Satta Bazar के आगे सभी एजेंसियों के Exit Poll हुए धराशायी! भविष्यवाणी में किया बड़ा उलटफेर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.