bell-icon-header
यूपी न्यूज

Mau News: 24 घंटे के अखंड व्रत और पारणा के बाद जीवित्पुत्रिका महाव्रत संपन्न, मातृ नवमी के दिन परलोक गईं महिलाओं को दी गई विदाई

तीन दिन तक चलने वाले जीवित्पुत्रिका व्रत का समापन आज पारन के साथ संपन्न हो गया।सबसे कठिन व्रतों में से एक जियुतिया का व्रत महिलाओं ने अपनी संतानों की दीर्घ आयु के लिए रखा।

मऊSep 26, 2024 / 06:23 pm

Abhishek Singh

तीन दिन तक चलने वाले जीवित्पुत्रिका व्रत का समापन आज पारन के साथ संपन्न हो गया।सबसे कठिन व्रतों में से एक जियुतिया का व्रत महिलाओं ने अपनी संतानों की दीर्घ आयु के लिए रखा।
24 घंटे के इस अखंड व्रत में व्रती महिलाओं ने नगर के पोखरों और घाटों पर जा कर पूजन किया और अपनी अपनी संतानों के उत्तम स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए वरदान भी मांगा।
इस बीच नगर के घाटों और मंदिरों पर व्रती महिलाओं की भीड़ जुटी रही। हालांकि बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा फैला रहा।

व्रत के तीसरे दिन मातृ नवमी को महिलाओं ने अपनी अपनी दिवंगत सास को अच्छे अच्छे पकवानों को समर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि और विदाई दी। आज के दिन सास के तर्पण के लिए महिलाएं उड़द की दाल, रिकवाच ( अरबी के पत्ते की पकौड़ी), दाल पूड़ी और बखीर( गुड वाली खीर) बनाती हैं और उससे अपने पितरों की विदाई करती हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / UP News / Mau News: 24 घंटे के अखंड व्रत और पारणा के बाद जीवित्पुत्रिका महाव्रत संपन्न, मातृ नवमी के दिन परलोक गईं महिलाओं को दी गई विदाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.