bell-icon-header
यूपी न्यूज

यूपी की 80 में से कई सीटों पर तीन से अधिक बार पहुंचे सीएम योगी, नए प्रत्याशियों के लिए खूब बहाया पसीना

Lok Sabha Elections 2024: सीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी की 80 में से कई सीटों पर तीन से अधिक बार प्रचार करने पहुंचे हैं।

लखनऊJun 03, 2024 / 08:13 pm

Anand Shukla

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को संपन्न हुआ। इसके साथ ही कुल 543 सीटों के लिए उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। अब सभी की निगाहें 4 जून पर टिकी हुई हैं। लोकसभा चुनाव में बड़े स्टार प्रचारक के रूप में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उभरे हैं। यूपी की 80 में से कई सीटें ऐसी भी हैं, जिनमें वह तीन से अधिक बार प्रचार करने पहुंचे। उनके कंधों पर अपनी संसदीय सीट के साथ ही पूरे देश के एनडीए प्रत्याशियों को जिताने का दारोमदार रहा।
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सीटों पर उनके साथ और अकेले भी कई बार पहुंचकर मतदाताओं से संवाद स्थापित किया। यही नहीं अपनी गृह सीट गोरखपुर में भी योगी आदित्यनाथ ने सात से अधिक रैली, कार्यक्रम और रोड शो किए। इसके साथ ही नए प्रत्याशियों के लिए भी सीएम योगी ने कई बार मतदाताओं से संवाद स्थापित किया।

वाराणसी में सीएम योगी ने आठ चुनावी कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

सीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी में आठ चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसमें से अधिकांश में प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी खुद भी शामिल रहे। सीएम योगी ने 3 अप्रैल को वाराणसी लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक की। पीएम मोदी संग 13 मई को रोड शो, 14 मई को कार्यकर्ता सम्मेलन, 14 मई को नामांकन, 21 मई को नारी वंदन सम्मेलन में सीएम भी शामिल हुए। सीएम योगी ने 25 मई और 27 मई को जनसभा की और 27 मई को ही वाराणसी के अधिवक्ता से संवाद स्थापित किया।
यह भी पढ़ें

सपा की जीत- हार तय करेगी आजम खान का वर्चस्व, मोहिब्बुल्लाह का भाजपा से सीधा मुकाबला

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ सीएम योगी ने की जनसभाएं

लखनऊ के सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संग योगी आदित्यनाथ ने नामांकन से पहले 29 अप्रैल को रोड शो किया। इसके अलावा सीएम 14, 15, 16 और 17 मई को विभिन्न जनसभाओं में भी शामिल हुए। गोरखपुर से भाजपा सांसद और प्रत्याशी रवि किशन के लिए भी सीएम योगी ने मतदाताओं से संवाद स्थापित किया। गोरखपुर में 4 अप्रैल को लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक की। 10 मई को नामांकन सभा, 24, 26, 28, 29 मई को जनसभा और 29 मई को ही यूपी का आखिरी चुनावी कार्यक्रम रोड शो भी सीएम योगी ने गोरखपुर में ही किया।

लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी कई बार पहुंचे अयोध्या

चुनाव के दौरान भी अयोध्या की सीट उनके केंद्र में रही। वह निरंतर अयोध्या में विकास कार्यों का निरीक्षण करने, साधु-संतों से भेंट करने के साथ नियमित रूप से रामलला और हनुमानगढ़ी दरबार भी पहुंचते रहे। इस सीट के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो भी किया था। इसमें सीएम योगी भी शामिल रहे। इसके साथ ही दो अन्य जनसभाओं के माध्यम से वोट अपील की। वहीं, रामायण धारावाहिक के ‘श्रीराम’ यानी अरुण गोविल के समर्थन में भी सीएम योगी ने मेरठ लोकसभा सीट के लिए भी कई बार प्रचार किया।

पीएम मोदी संग चौधरी चरण सिंह गौरव सम्मान समारोह में शामिल हुए सीएम योगी

सीएम योगी ने अपने चुनाव कार्यक्रम के पहले दिन (27 मार्च) मेरठ में प्रबुद्ध सम्मेलन किया तो 31 मार्च को पीएम मोदी संग चौधरी चरण सिंह गौरव सम्मान समारोह में शामिल हुए। मेरठ लोकसभा सीट के लिए सीएम योगी ने 18 अप्रैल को जनसभा और 23 अप्रैल को रोड शो भी किया। जिन सीटों पर नए प्रत्याशियों के लिए भाजपा ने दांव लगाया। उनमें से हाथरस, मैनपुरी, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बदायूं आदि सीटें ऐसी रही, जहां सीएम योगी तीन या उससे अधिक बार प्रचार करने पहुंचे।
इस बार हाथरस से अनूप प्रधान, मैनपुरी से जयवीर सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, बागपत से एनडीए के राजकुमार सांगवान, गाजियाबाद से अतुल गर्ग और बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य मैदान में हैं। इन नए प्रत्याशियों के लिए भी सीएम योगी ने खूब पसीना बहाया। वहीं, 2019 में हारी अमरोहा और सहारनपुर सीटों पर भी सीएम योगी आमजन के बीच पहुंचे।
यह भी पढ़ें

भाजपा की जीत को लेकर हुआ यज्ञ, दी गई आहुति, भाजपा नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल

Hindi News / UP News / यूपी की 80 में से कई सीटों पर तीन से अधिक बार पहुंचे सीएम योगी, नए प्रत्याशियों के लिए खूब बहाया पसीना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.