scriptआईएमडी मानसून अलर्ट: आफत की बारिश लेकर आ रहा मानसून, 50 से 60 मिली मीटर बारिश की चेतावनी | IMD Monsoon Alert: bringing catastrophic rains, warning of 50 to 60 mm rain | Patrika News
यूपी न्यूज

आईएमडी मानसून अलर्ट: आफत की बारिश लेकर आ रहा मानसून, 50 से 60 मिली मीटर बारिश की चेतावनी

मानसून 2024 (UP Weather Update) आफत की बारिश लेकर आ रहा है। खेत से लेकर शहर की गलियों, मुख्य सड़कों तक पानी ही पानी दिखाई पड़ेगा। कृषि मौसम वैज्ञानिक ने इस संबंध में चेतावनी दी है। 40 से 60 सेंटीमीटर बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

कानपुरJun 30, 2024 / 06:21 am

Narendra Awasthi

मानसून 2024 (monsoon update 2024) ने दस्तक दे दी है। मौसम वैज्ञानिक ने (UP Weather Update) बारिश को लेकर लोगों को सतर्क किया है। जिसके अनुसार इस बार 50 से 60 मिली मीटर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कानपुर मंडल सहित पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश तो कहीं बहुत ज्यादा बारिश होगी। यह स्थिति अगले दो-तीन दिन में दिखाई पड़ेगी। मानसून पूरे भारत में दो या तीन दिन में दस्तक दे देगा। इस समय मानसून बिहार और पूरे उत्तर प्रदेश को पार करते हुए आगे बढ़ रहा है।‌
यह भी पढ़ें

अन्य पिछड़ा वर्ग से शादी अनुदान के लिए मांगा गया आवेदन, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को नहीं मिलेगा लाभ

कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन सुनील पांडे ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम में उथल-पुथल होगा। ऐसे में 50-60 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है। किसानों को विशेष सलाह दी गई है कि अपने खेत में जल निकासी की अच्छी व्यवस्था करें। यदि 12 से 14 घंटे तक खेत में पानी भरा रह जाए तो 20 से 30 प्रतिशत फसल को नुकसान होने की संभावना हो जाती है। ‌

जून महीने में कम बारिश हुई

जून महीने में 17 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 27 जून तक नॉर्मल बारिश 141.8 मिलीमीटर होनी चाहिए। लेकिन 117.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। इस प्रकार जून से सितंबर के बीच 868.6 मिलीमीटर यानी 86.86 सेंटीमीटर बारिश होनी चाहिए। 2024 में 106 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग आईएमडी (IMD) 96 से 104% प्रतिशत के बीच बारिश को औसत या सामान्य मानता है। जो फसलों के लिए भी अच्छा होता है। ‌

Hindi News/ UP News / आईएमडी मानसून अलर्ट: आफत की बारिश लेकर आ रहा मानसून, 50 से 60 मिली मीटर बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो