यूपी न्यूज

लखीमपुर : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- बीजेपी सरकार में अपराधियों की जगह जेल में, गुंडों की बंदूक में जंग लग गई है

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज गोकर्णनाथ विधानसभा पहुंचे। वहां पर अमन गिरी के आशीर्वाद जनसभा को संबोधित किया और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जिन माफियाओं को पकड़कर जेल में डालती है, सपा मुखिया उनसे मिलने आजमगढ़ जेल जाते हैं।

Oct 14, 2022 / 04:34 pm

Anand Shukla

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अमन गिरी

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज लखीमपुर दौरे पर थे । उन्होंने गोला गोकर्णनाथ में जनसभा को संबोधित करते कहा कि हमारी सरकार में अपराधी जेल में बंद हैं और गुंडों के बन्दूक में जंग लग चुकी है। बीजेपी सरकार में जो माफिया या अपराधी गुनाह करेगा उसे कड़ी सजा मिलेगी ।
यूपी में अब आम लोगों की सरकार है । सड़कों पर बहन बेटियां खुले आम घूम सकती है कोई उन्हें तंग नहीं कर सकता है। यूपी की सड़कों पर अब 10-10 गुंडों बाइक से घूमना करते हैं क्यों कि डर है कि यूपी में बीजेपी की सरकार है। यूपी में माफिया राज खत्म हो गया है ।
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री जी हमें फांसी दो: हमारा दोष है कि हम जाट हैं,चिपकायें पोस्टर

लखीमपुर जिले के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा पर उपचुनाव होने हैं जो कि बीजेपी विधायक अरविंद गिरी के निधन के बाद खाली हुई थी । अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी के समर्थन में वोट मांगते हुए जनसभा को संबोधित किया । इसके बाद वह सीधे नामांकन के लिए लखीमपुर रवाना हो गए ।
सपा पर साधा निशाना
दिवंगत विधायक अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी के समर्थन में वोट मांगते हुए सपा पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि बीजेपी जिन गुंडों को जेल में बंद कर देती है। सपा के मुखिया उनसे मिलने के लिए आजमगढ़ जेल जाते हैं । यह सपा का असली चेहरा है।
उन्होंने अमन गिरी के समर्थन में कहा कि अमन राजनीति में अभी बच्चा है, बेदाग है । अमन को आप लोगों की आवश्यकता है। अमन के अपने पिता के सपनों को पूरा करना चाहता है, वही पिता जो गोला गोकरण नाथ की जनता के लिए जिंदगी भर संघर्ष करते रहे। उन्होंने वहां मौजूद जनसमूह से अमन को आशीर्वाद देने और उसे उंगली पकड़कर चलाने की अपील की।
केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक केन्द्र और राज्य सरकारे के कई लाभकारी और उपयोगी योजनाओं को गिनाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों के हित के लिए काम कर रही हैं। एनसीआरबी आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ है । पिछली सरकारों में यूपी में माफिया और अपराधियों का राज था ।
यह भी पढ़ें
अखलाक हत्याकांड: 7 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला, बीजेपी नेता संगीत सोम दोषी करार

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अमन गिरी के आशीर्वाद जनसभा को संबोधित किया और वहां पर मौजूद लोगों से अपील की । इसके बाद वह लखीमपुर गिरी चले गए जहां पर अमन गिरी को आज नामांकन करना था ।

Hindi News / UP News / लखीमपुर : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- बीजेपी सरकार में अपराधियों की जगह जेल में, गुंडों की बंदूक में जंग लग गई है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.