scriptसहारनपुर में इंटरसिटी एक्सप्रेस से 90 लाख रुपये की नकदी बरामद, पुलिस ने यात्री को हिरासत में लिया | Cash worth Rs 90 lakh recovered from Intercity Express in Saharanpur | Patrika News
यूपी न्यूज

सहारनपुर में इंटरसिटी एक्सप्रेस से 90 लाख रुपये की नकदी बरामद, पुलिस ने यात्री को हिरासत में लिया

सहारनपुर में आरपीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां नगर कोतवाली क्षेत्र के नुमाईश कैंप क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति के पास से 90 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई है।

सहारनपुरSep 11, 2024 / 08:47 pm

Anand Shukla

Cash worth Rs 90 lakh recovered from Intercity Express in Saharanpur
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आरपीएफ ने इंटरसिटी एक्सप्रेस से 90 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। ट्रेन अंबाला से नई दिल्ली जा रही थी। आरपीएफ ने एक युवक को हिरासत में लिया है। आयकर विभाग की टीम भी पूछताछ के लिए पहुंच गई है।
दरअसल, हरियाणा और जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सक्रिय है। ट्रेनों में नकदी और प्रतिबंधित सामानों की लगातार चेकिंग की जा रही है। रेलवे का खुफिया तंत्र भी ट्रेनों से आने-जाने वाले सामान पर निगरानी रख रहा। मंगलवार को आरपीएफ की टीम को ट्रेन संख्या 14522 अंबाला-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक कोच में संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। उसके बैग की तलाशी लेने पर बैग से बंडलों और लिफाफों में 90 लाख नौ हजार 200 रुपए मिले।

यात्री से मिले रुपए कई व्यापारियों के हैं: आरपीएफ थाना प्रभारी

आरपीएफ युवक को थाने लेकर आई। पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम भूपेंद्र कुमार पोपली उर्फ सोमी पुत्र कृष्ण कुमार निवासी नुमाईश कैंप नगर कोतवाली बताया। आयकर विभाग की टीम को भी बुलाया गया। आयकर विभाग के अधिकारी गौरव श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ बरामद रुपए का ब्यौरा युवक से ले रहे हैं। आरपीएफ थाना प्रभारी मोहित त्यागी ने बताया कि व्यक्ति से मिले रुपये विभिन्न व्यापारियों के हैं। अभी जांच चल रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यात्री से पूछताछ कर रही है पुलिस

इस संबंध में बयान जारी कर आयकर अधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने बताया, “यात्री से लगातार यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर उसके पास इतनी भारी मात्रा में नकदी कहां से आई, इसका स्रोत क्या है? लेकिन यात्री अभी इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी देने से बच रहा है। उस पर लगातार यह दबाव बनाया जा रहा है, ताकि मामले में विस्तृत जानकारी जुटाई जा सके।”

Hindi News / UP News / सहारनपुर में इंटरसिटी एक्सप्रेस से 90 लाख रुपये की नकदी बरामद, पुलिस ने यात्री को हिरासत में लिया

ट्रेंडिंग वीडियो