scriptगेहूं की कालाबाजारी, फ्लोर मिल में मिला अवैध स्टॉक, डीएम ने सस्पेंड कराया लाइसेंस, जाने मामला | Patrika News
यूपी न्यूज

गेहूं की कालाबाजारी, फ्लोर मिल में मिला अवैध स्टॉक, डीएम ने सस्पेंड कराया लाइसेंस, जाने मामला

गेहूं की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है। पीलीभीत की एक फ्लोर मिल में अवैध 6788 कुंटल गेहूं का स्टॉक मिला

बरेलीApr 30, 2024 / 11:05 am

Avanish Pandey

पीलीभीत। गेहूं की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है। पीलीभीत की एक फ्लोर मिल में अवैध 6788 कुंटल गेहूं का स्टॉक मिला। जिस पर डीएम ने फ्लोर मिल का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
शांति व्हीट प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में मिला था अवैध स्टॉक 27

अप्रैल को आयुक्त खाद एवं रसद के निर्देश पर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी की अध्यक्षता में टीम ने मैसर्स शांति व्हीट प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया। वहां 6788 कुंतल गेहूं का अवैध स्टॉक था। इसकी रिपोर्ट डीएम संजय कुमार को दी गई। जांच के दौरान पता लगा कि 5 अप्रैल के बाद से 24 अप्रैल तक पोर्टल पर गेहूं को लेकर कोई अपडेट दर्ज नहीं की थी। डीएम के निर्देश पर मंडी समिति के सभापति विजयवर्धन तोमर ने फ्लोर मिल और उसके थोक व्यापार का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
15 दिन में होगा अवैध स्टॉक का निस्तारण तेजी से होगी कार्रवाई

शांति व्हीट प्रोडक्ट्स के अलावा भी जिले की कई फ्लोर मिल में अवैध स्टॉक है। इसको लेकर चेकिंग शुरू हो गई है। फ्लोर मिल मालिकों में खलबली मची है। कई फ्लोर मिल में हजारों कुंटल गेहूं स्टाक करके रखा गया है। अवैध जमाखोरी और कालाबाजारी के चलते सरकारी गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही है। डिप्टी आरएमओ विजय कुमार ने बताया कि गेहूं के अवैध स्टॉक को लेकर कार्रवाई की जा रही है। मिल में गेहूं की मात्रा अधिक पाए जाने पर डीएम के निर्देश पर कार्रवाई हुई है। इसके अलावा अन्य फ्लोर मिलों की भी जांच पड़ताल कराई जाएगी।

Home / UP News / गेहूं की कालाबाजारी, फ्लोर मिल में मिला अवैध स्टॉक, डीएम ने सस्पेंड कराया लाइसेंस, जाने मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो