scriptकानपुर: बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले का वीडियो वायरल, माला पहने आए व्यक्ति से बोले- हट, हट जा यहां से | BJP MP Devendra Singh Bhole's video goes viral,scold the person | Patrika News
यूपी न्यूज

कानपुर: बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले का वीडियो वायरल, माला पहने आए व्यक्ति से बोले- हट, हट जा यहां से

बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें माला पहनाने आए एक व्यक्ति को डांटते नजर आ रहे हैं। ‘एक्स’ पर लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है।

कानपुरJun 23, 2024 / 07:00 pm

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश के अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद देवेंद्र सिंह भोले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्वागत करने आए लोगों में से एक को फटकार लगाई। बोले- चल हट निकल जा यहां से। यही नहीं उन्होंने उसके हाथ से माल भी नहीं पहना। वायरल वीडियो में आपत्तिजनक शब्द भी सामने आ रहा है। वीडियो देखकर महसूस किया जा सकता है कि माला पहनाने वाले व्यक्ति से वह नाराज थे। इस संबंध में सांसद के पीए का स्पष्टीकरण आया है। उन्होंने कहा कि माला पहनने वाला व्यक्ति कार्यालय का कर्मचारी है। जो कार्यालय आए लोगों का ध्यान न रखकर खुद फोटो खींचने के लिए आ गया। इस पर सांसद ने डांट दिया। ‘एक्स’ पर लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

बीडीओ और ब्लॉक प्रमुख से नाराज क्षेत्र पंचायत सदस्य 24 जून को देंगे सामूहिक इस्तीफा

कानपुर देहात के अकबरपुर लोकसभा सीट से सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने एक बार फिर जीत हासिल की है। जिनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे थे। आज रविवार को सांसद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें माला पहनाने आए एक व्यक्ति को वह डांटते नजर आ रहे हैं। संसद की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद लोगों में सन्नाटा छा गया।

सांसद की आवाज से छाया सन्नाटा

देवेंद्र सिंह भोले माला पहनने वाले व्यक्ति से बोले- हट, हट निकल जा यहां से। यह सुनकर उसके हाथ रुक गए। इसके बाद भी सांसद अपनी नाराजगी व्यक्त करते रहे। संसद की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद लोग भी शांत हो गए। इस संबंध में पिंटू यादव ने बताया कि वीडियो पुराना है। उस समय सांसद कानपुर स्थित अपने कार्यालय में लोगों के बीच जीत की खुशी बांटने गए थे। इसी दौरान कार्यालय का एक कर्मचारी भी माला पहनने के लिए आ गया। इस पर हुआ नाराज हो गए और उसे डांट दिया। फिलहाल एक्स पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Hindi News/ UP News / कानपुर: बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले का वीडियो वायरल, माला पहने आए व्यक्ति से बोले- हट, हट जा यहां से

ट्रेंडिंग वीडियो