scriptAudio Viral:मंत्री बनाने का झांसा देकर भाजपा विधायक से 30 लाख की ठगी! मचा हंगामा | BJP MLA cheated of Rs 30 lakh on the pretext of making him a minister, uproar ensued | Patrika News
यूपी न्यूज

Audio Viral:मंत्री बनाने का झांसा देकर भाजपा विधायक से 30 लाख की ठगी! मचा हंगामा

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान में भाजपा के दो गुटों में उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच एक ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो कथित रूप से भाजपा के एक विधायक का बताया जा रहा है। इसमें एक व्यक्ति मंत्री बनाने के लिए दूसरे […]

लखनऊApr 26, 2024 / 09:35 am

Naveen Bhatt

Congress workers submit memorandum to Joint Magistrate after BJP MLA's audio goes viral

कथित विधायक का ऑडियो सामने आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान में भाजपा के दो गुटों में उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच एक ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो कथित रूप से भाजपा के एक विधायक का बताया जा रहा है। इसमें एक व्यक्ति मंत्री बनाने के लिए दूसरे व्यक्ति पर 30 रुपये ठगने का आरोप लगा रहा है। इस ऑडियो को विधायक प्रमोद नैनवाल और उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष (दर्जाधारी) कैलाश पंत की अदावत से जोड़ा जा रहा है। हालांकि पत्रिका समूह इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

भाजपा नेता का दावा, विधायक की है आवाज

ऑडियो के सार्वजनिक होने पर विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने इसमें अपनी आवाज होने से इन्कार किया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता दर्जाधारी कैलाश पंत ने दावा किया है कि ऑडियो में जो आवाज सुनाई दे रही है वह विधायक प्रमोद नैनवाल की ही है। यदि वायरल हो रहे ऑडियो को सत्य माना जाए तो कथित विधायक कहते सुनाई दे रहे हैं कि मंत्री बनाने के नाम पर उनसे 30 लाख रुपये लिए हैं।

वायरल ऑडियो के प्रमुख अंश…

■ पहला व्यक्तिः सर नमस्कार

■ दूसरा व्यक्तिः आज तुम्हारे गुरुजी गए थे मेरे भाई को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर

■ पहला व्यक्तिः पंत जी का फोन आ गया था। उनका कहना था मैं भतरौंजखान थाने में हूं। आ जाओ.. जरा मुलाकात कर लो
■ दूसरा व्यक्तिः धोखाधड़ी की शिकायत दे रहा हूं। 30 लाख मुझसे ठगे हैं।

■ पहला व्यक्तिः आप जो कर रहे हैं करें।

■ दूसरा व्यक्तिः बहुत अच्छा सिला दिया तुम लोगों ने.. मेरे भाई को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थाने में। हमने बिगड़ा क्या था।
पहला व्यक्तिः वहां जाकर पता चला कि ऐसा कैसे हो रहा है

■ दूसरा व्यक्तिः इनके मुंह में नहीं जाएंगे पांच अंगुलियां। सारे वायरल हो रहे फोटो। कहना.. चुल्लू भर पानी में डूब मरो। तुम्हें ईश्वर सजा देगा। परमात्मा यदि कहीं है तो मेरा फिटकार है तुमको। कितना भरोसा किया तुम पर। आज मेरे खिलाफ ही थाने में। मेरे भाई को गिरफ्तार कराने के लिए। उनसे कहना चुल्लू पर पानी में डूब मरो। परमात्मा देगा तुम्हें दंड, परमात्मा।
घर में आकर कोई गाली दे। कोई बदतमीजी करे इनको क्या मतलब था उससे..

■ पहला व्यक्तिः इनसे कोई मतलब नहीं था भाई साहब

■ दूसरा व्यक्तिः तुम बताओ! आज तक इनसे तू शब्द कहा हमने
■ पहला व्यक्तिः ना.. ना ऐसा तो नहीं हुआ

■ पहला व्यक्तिः मैं उनके साथ में हूं

■ दूसरा व्यक्तिः बहुत जल्दी अपनी आंखों से देखूंगा और कानों से सुनूंगा। तुम्हारी दुर्दशा। जैसा तुमने आज मेरी बेइज्जती कर रखी है।
■ दूसरा व्यक्तिः मैं भी कहता हूं कि इन्होंने मुझसे कहा कि मंत्री बनाऊंगा। धोखे में रखा, मुझसे 30 लाख रुपये ठगे। एफआईआर करता हूं। बुलाता हूं सब गवाही। एकाउंट में आए हैं पैसे। पता चलेगा कि कितने बीस का सैकड़ा होता है। ठीक है हां, कह देना उनसे……

विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा

इस मामले में भाजपा के एक गुट ने अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वहीं दूसरी ओर ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस भी विधायक पर हमलावर हो गई है। इस मामले में जहां भाजपा के एक गुट ने पुलिस से शिकायत की है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर पैसा लेकर मंत्री पद बांटे जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल को ज्ञापन भी सौंपा है।
वायरल ऑडियो से मेरा कोई संबंध नहीं:विधायक
इस मामले में विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने मीडिया को बताया कि वायरल ऑडियो से उनका कोई संबंध नहीं है। विधायक के मुताबिक वायरल ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है। विधायक के मुताबिक एक गिरोह उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहा है। विधायक का कहना है कि वह उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे।

Home / UP News / Audio Viral:मंत्री बनाने का झांसा देकर भाजपा विधायक से 30 लाख की ठगी! मचा हंगामा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो