scriptउन्नाव: जहरीली शराब पीने से दो की मौत मामले में चार गिरफ्तार, शराब ठेका सील | Unnao poisonous liquor case: four arrest, murder charges | Patrika News
उन्नाव

उन्नाव: जहरीली शराब पीने से दो की मौत मामले में चार गिरफ्तार, शराब ठेका सील

उन्नाव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों के मौत के मामले में चार को गिरफ्तार किया गया है। शराब में मिलावट और हत्या का आरोप है। पुलिस ने शराब ठेके को सील कर दिया है।

उन्नावDec 08, 2023 / 02:38 pm

Narendra Awasthi

उन्नाव: जहरीली शराब पीने से दो की मौत मामले में चार गिरफ्तार, शराब ठेका सील

Patrika

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दो शराब पीकर दो श्रमिकों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके ऊपर देसी शराब में मिलावट का आरोप है। शराब ठेके से ही बड़े पैमाने पर मिलावट का सामान भी बरामद हुआ है। जिसमें ढक्कन और रंगीन पदार्थ आदि शामिल है। पुलिस ने शराब ठेके को सील कर दिया है। जिनके खिलाफ मिलावट खोरी और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। ‌ इधर मृतक शव का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ‌

सोहरामऊ थाना क्षेत्र के हिम्मतगढ़ मजरा बिचपरी निवासी हुलासी पुत्र छोटा, पृथ्वीपाल और जयकरन पुत्र गण पतिलाल ने एक साथ में शराब पी थी। जिसके बाद तीनो की अचानक तबीयत खराब हो गयी। बीते 7 दिसंबर को हुलासी और पृथ्वी पाल की मौत हो गई थी। जबकि जयकरण को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें राजकुमार पुत्र स्व. तेजबहादुर सिंह निवासी तुलापुर पीपरपुर अमेठी, टिंकल पुत्र उमाशंकर यादव निवासी तेरवा थाना बेहटामुजावर उन्नाव, रवि पुत्र वीरभद्र सिंह निवासी एरायां थाना सुल्तानघोष फतेहपुर, कृष्णा जायसवाल पुत्र रामसजीवन निवासी माड़ापुर बांगरमऊ थाना एफ-84 उन्नाव शामिल है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सोहरामऊ पर मु0अ0सं0- 211/2023 धारा- 272/302 भादवि पंजीकृत किया गया तथा प्रकाश में आये

यह भी पढ़ें

शराब पीने से दो लोगों की मौत से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप, आईजी पहुंचे मौके पर

यह सामान बरामद किया गया

शराब ठेके से 15 क्वाटर देशी शराब दीवाना ब्राण्ड, 96 बौटल के ढक्कन, 1 पेचकस, 1 अनुजा ब्रान्ड रंग की डिब्बी को पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उनि मो. असलम थाना, उनि घरभरन सिंह, हेका जुगराज सिंह, हेका हृदयनारायण महिला कांस्टेबल नीतू कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Hindi News/ Unnao / उन्नाव: जहरीली शराब पीने से दो की मौत मामले में चार गिरफ्तार, शराब ठेका सील

ट्रेंडिंग वीडियो