bell-icon-header
उन्नाव

Unnao encounter उन्नाव में सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल एक लाख का इनामी डकैत मारा गया

STF Lucknow encounters dacoits in Sultanpur robbery सुल्तानपुर डकैती मामले में एसटीएफ लखनऊ के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी डकैत मारा गया। जिसकी शिनाख्त अनुज सिंह के रूप में हुई। ‌ एएसपी ने मुठभेड़ के संबंध में यह जानकारी दी।

उन्नावSep 23, 2024 / 08:58 am

Narendra Awasthi

मुठभेड़ स्थल पर लगी भीड़ और पुलिस की गाड़ी

STF encounters dacoits in Sultanpur robbery उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। जिसे जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया है। अंधेरे का लाभ उठाकर एक आरोपी भागने में सफल रहा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना पुलिस भी पहुंच गई। फील्ड यूनिट को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फील्ड यूनिट और अचलगंज थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे: पेट्रोलिंग टीम को देख भागे कार सवार, पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

STF encounters dacoits in Sultanpur robbery उत्तर प्रदेश के चर्चित सुल्तानपुर डकैती मामले में एसटीएफ को जानकारी मिली कि एक आरोपी उन्नाव में छिपा है। जिस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है। जिसकी तलाश में पहुंची एसटीएफ को अचलगंज थाना क्षेत्र के कुलहागाढ़ा में होने की जानकारी मिली। एसटीएफ आरोपी को घेर लिया। इस पर उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी। जिसकी शिनाख्त अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह अमेठी के रूप में हुई।

क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक?

STF encounters dacoits in Sultanpur robbery इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बताया कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर में हुई डकैती के मामले में शामिल बदमाशों के साथ आज सुबह मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। घायल को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। जिसकी शिनाख्त अनुज अनुज सिंह के रूप में हुई। जिस पर एक लाख का इनाम घोषित था। जिला फील्ड यूनिट और अचलगंज थाना पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Unnao / Unnao encounter उन्नाव में सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल एक लाख का इनामी डकैत मारा गया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.