bell-icon-header
उन्नाव

उन्नाव में सुल्तानपुर डकैती में वांछित का एनकाउंटर, पिता बोले- सरकार की जो मर्जी उसने किया

Sultanpur robbery encounter in Unnao, father said उन्नाव में एसटीएफ लखनऊ के साथ हुई मुठभेड़ में अमेठी निवासी अनुज प्रताप सिंह की मौत हो गई। ‌पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे अनुज सिंह के पिता ने बताया कि उनके बेटे के खिलाफ केवल एक मुकदमा दर्ज था।

उन्नावSep 23, 2024 / 05:26 pm

Narendra Awasthi

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे अनुज सिंह के पिता

Sultanpur robbery encounter in Unnao, father said उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एसटीएफ लखनऊ के साथ हुई मुठभेड़ में सुल्तानपुर डकैती में वांछित आरोपी को पुलिस ने मार गिराया। मृतक के पिता धर्मराज सिंह अपने नजदीकियों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि उनके बेटे के खिलाफ केवल एक मुकदमा वह भी सूरत में था। इसके अलावा ना तो गांव में किसी प्रकार का विवाद और ना ही कोई मुकदमा था। 16 दिनों तक पुलिस ने उन्हें कस्टडी में रखा। फिर बिना कुछ कहे छोड़ दिया। आज सुबह गांव के प्रधान आए। उन्होंने कहा कि तुम्हारे पुत्र का एनकाउंटर हो गया है। 3 घंटे बाद लोकल पुलिस ने भी जानकारी दी। मामला अचलगंज थाना क्षेत्र के कुलहागाढ़ा का है।
यह भी पढ़ें

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे: पेट्रोलिंग टीम को देख भागे कार सवार, पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

Sultanpur robbery encounter in Unnao, father said अचलगंज थाना क्षेत्र में एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में अमेठी निवासी अनुज प्रताप सिंह की मौत हो गई थी। सूचना पाकर परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पिता धर्मराज सिंह ने बताया कि हमें इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई। सरकार की जो मर्जी हो करें, उनका तो सब कुछ चला गया। उनके बेटे के खिलाफ केवल एक मुकदमा दर्ज था। गांव में भी किसी प्रकार का विवाद नहीं था।

हर महीने थाना में हाजिरी लगानी होती थी

Sultanpur robbery encounter in Unnao, father said उन्होंने कहा कि 25 जून को लड़का सूरत से घर आया था। 4 जून को वापस चला गया। कोर्ट में तारीख लगी थी। सूरत के मुकदमे में हर महीने हाजिरी लगानी पड़ती थी। उन्हें डकैती के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। अनुज प्रताप सिंह दो भाई और एक बहन में बड़ा था। ‌

मेरे पास कहने के लिए कुछ भी नहीं

Sultanpur robbery encounter in Unnao, father said धर्मराज सिंह ने कहा कि कल सुल्तानपुर पुलिस आई थी। अनुज के विषय में पूछ रही थी। उन्होंने बताया कि नहीं मालूम है कि अनुज कहां है? हमारे लड़के का एनकाउंटर हो गया है। मेरी दुनिया तबाह हो गई। अब मेरे पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है। सरकार की जो मर्जी हो करें। धर्मराज सिंह के साथ गांव के प्रधान व अन्य सहयोगी मौजूद थे।

Hindi News / Unnao / उन्नाव में सुल्तानपुर डकैती में वांछित का एनकाउंटर, पिता बोले- सरकार की जो मर्जी उसने किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.