scriptलोकसभा चुनाव 2024: उन्नाव संसदीय सीट से 18 प्रत्याशी मैदान में, जानें 25 अप्रैल की अंतिम सूची | Lok Sabha Elections 2024: Unnao parliamentary seat 18 candidates in fight | Patrika News
उन्नाव

लोकसभा चुनाव 2024: उन्नाव संसदीय सीट से 18 प्रत्याशी मैदान में, जानें 25 अप्रैल की अंतिम सूची

लोकसभा चुनाव 2024 में उन्नाव संसदीय सीट से 18 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। जिसमें सात निर्दलीय प्रत्याशी है। बीजेपी, सपा, बसपा सहित 11 पार्टियों के प्रत्याशियों ने भी नामांकन कराया है। ‌ एक वोटिंग में अधिकतम 15 प्रत्याशियों को शामिल किया जा सकता है।

उन्नावApr 26, 2024 / 09:13 am

Narendra Awasthi

लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) चौथे चरण के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 13 मई को मतदान होगा। 25 मई नामांकन की अंतिम तारीख थी। नामांकन की अंतिम तारीख निकालने के बाद प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। बीजेपी से डॉक्टर सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज प्रत्याशी हैं। जबकि ‘इंडी गठबंधन’ से सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन चुनाव लड़ रही है। बसपा से अशोक पांडे ने अपना नामांकन कराया है। कुल 18 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया है।
यह भी पढ़ें:

चौथे चरण के अंतर्गत होने वाले मतदान में नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी। 29 अप्रैल नाम वापसी का अंतिम दिन है। कुल 18 प्रत्याशियों के नामांकन कराया है। जबकि एक मशीन में 15 उम्मीदवारों की अधिकतम संख्या है।‌ ऐसे में यदि संख्या बढ़ती है तो अतिरिक्त ईवीएम लगानी पड़ेगी।

इन प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

डॉ सच्चिदानंद हरि महाराज- बीजेपी

अन्नू टंडन- सपा (इंडी गठबंधन)

अशोक पांडे- बसपा

धनीराम- राष्ट्रीय उदय पार्टी

अरविंद कुमार पटेल- सरदार पटेल सिद्धांत वादी पार्टी
दुर्गा प्रसाद- बहुजन मुक्ति पार्टी

शिव शंकर- राष्ट्रीय किसान पार्टी

सैफ खान- भारतीय परचम पार्टी

हिमांशु शर्मा- भारतीय शक्ति चेतना पार्टी

अभिचंद्र यादव- ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक

महेंद्र कुमार- जन राष्ट्रवादी पार्टी

निर्दलीय प्रत्याशी

रुखसार अहमद, अजय कुमार, रामखेलावन, सरफराज गांधी, शिव प्रकाश सिंह, उमेश, मुन्नीलाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो