कन्नौज लोकसभा चुनाव 2024: फिर रहने वाली है खास, अखिलेश यादव मैदान में
उदाहरण के साथ अमृत बाल योजना को समझें। राजेश कुमार ने अपने 4 साल के बच्चे के लिए अमृत बाल योजना की पॉलिसी ली। जिसमें 21 साल का टर्म है। जबकि प्रीमियम देने की अवधि 7 वर्ष है। मूल बीमा धन 2 लाख रुपए है। जिसके लिए वार्षिक प्रीमियम 31047 रुपए है। जबकि अर्धवार्षिक 15802 रूपए, तिमाही 7973 रुपए और मंथली 2673 रुपए है।
दूसरे वर्ष से टैक्स में कमी आने के कारण प्रीमियम में भी कमी आ जाती है। जिसमें वार्षिक प्रीमियम 30378 रुपए, अर्धवार्षिक 15462 रुपए, तिमाही 7802 रुपए और मंथली 2616 रुपए प्रीमियम है। इस प्रकार से कुल प्रीमियम 213315 रुपए जमा होगी।
परिपक्वता पर गारंटी युक्त बोनस 336000 रुपए मिलेगा। इसके साथ ही मूल बीमा धन (basic sum assured) 2 लाख रुपए है। इस प्रकार 536000 रुपए परिपक्वता पर मिलेंगे।