scriptभाजपा विधायक बोले- “लेखपाल से दो लाख ले लो, शासन से करा देंगे काम”, ऑडियो वायरल | BJP MLA said - "Take two lakhs from lekhpal" audio goes viral | Patrika News
उन्नाव

भाजपा विधायक बोले- “लेखपाल से दो लाख ले लो, शासन से करा देंगे काम”, ऑडियो वायरल

उन्नाव में भाजपा विधायक का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लेखपाल से दो लाख रुपए लेने को कहा जा रहा है। शासन से काम कराने के लिए यह रकम ली जा रही है। इस संबंध में भाजपा विधायक ने बताया कि उनके पहले भी ऑडियो वायरल किया जा चुका है।कहां तक सफाई दें?

उन्नावMay 05, 2024 / 12:21 pm

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भाजपा के विधायक की बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं कि “कुलदीप लेखपाल से दो लाख रुपए ले लो। शासन से उसका काम करा देंगे।” यह भी कह रहे हैं कि- “उनका जिक्र कहीं नहीं होना चाहिए।” राजस्थान पत्रिका वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में बातचीत करने पर विधायक बृजेश रावत ने बताया कि सुरक्षित सीट से उनका विधायक बनना लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है। इसलिए वायरल किया जा रहा है। वायरल ऑडियो में उनकी आवाज भी नहीं है। मामला मोहान विधानसभा से विधायक बृजेश रावत से जुड़ा है।
यह भी पढ़ें

एलआईसी अमृत बाल योजना: मिलता है गारंटी युक्त बोनस, लोन की सुविधा भी उपलब्ध

भाजपा विधायक बृजेश रावत आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। जब उनका ऑडियो या वीडियो वायरल होता रहता है। इसी क्रम में बृजेश रावत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में लेखपाल कुलदीप और राजापूत का नाम आ रहा है। जिसकी शुरुआत राजापूत के नाम से ही हो रही है। 

विधायक, राजापूत और लेखपाल कुलदीप के नाम 

ऑडियो में एक दूसरे के लिए संबोधन विधायक और राजापूत से हो रही है। विधायक लेखपाल कुलदीप से दो लाख रुपए लेने को कह रहे हैं। इस पर राजापूत कहता है कि “दो नहीं एक लाख देने को तैयार है।” विधायक कहते हैं- “अरे यार 50 हजार रुपए अपने लिए ले लो।‌” शासन से काम कराने की बात हो रही है।‌

क्या कहते हैं विधायक बृजेश रावत?

इस संबंध बातचीत करने पर विधायक बृजेश रावत ने बताया कि दो-तीन महीने में इस तरह के ऑडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। कहां तक वह इसकी सफाई दें? 2022 के चुनाव में भी इसी प्रकार का ऑडियो वायरल किया गया था। आज फिर हो रहा है। इस ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है। एडिट करके किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में कहा कि उसके खिलाफ क्या कार्रवाई करूं? उसे और शोहरत मिलेगी। सुरक्षित सीट से उनका विधायक बनना लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है।

Hindi News/ Unnao / भाजपा विधायक बोले- “लेखपाल से दो लाख ले लो, शासन से करा देंगे काम”, ऑडियो वायरल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो