bell-icon-header
उमरिया

एमपी में बनियान पर ही बाइक पर स्टंट करने लगा अफसर, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

Umaria Dr RK Mehra एक अफसर बाइक पर स्टंट करते पकड़ाए। वे बनियान पहनकर ही घर से निकले और बाइक पर स्टंट दिखाने लगे।

उमरियाJun 25, 2024 / 06:05 pm

deepak deewan

Umaria CMHO Dr RK Mehra Viral Video Umaria CMHO Dr RK Mehra Bike stunt video

Umaria CMHO Dr RK Mehra Viral Video Umaria CMHO Dr RK Mehra Bike stunt video एमपी में एक अफसर बाइक पर स्टंट करते पकड़ाए। वे बनियान पहनकर ही घर से निकले और बाइक पर स्टंट दिखाने लगे। बनियान पहने अफसर का बाइक पर स्टंट करते हुए किसी ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो वायरल हो गया तो सरकार ने एक्शन ले लिया। स्वास्थ्य विभाग के इस अफसर को हटाते हुए दूसरे संभाग में भेज दिया गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक ने आदेश जारी कर दिया है।
मध्यप्रदेश के उमरिया के सीएमएचओ CMHO डॉ. आरके मेहरा के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है। सीएमएचओ डॉ. मेहरा को स्वास्थ्य विभाग ने उमरिया से हटा दिया है। उन्हें रीवा संभाग में भेज दिया गया है। डॉ. आरके मेहरा के स्थान पर डॉ. शिव ब्यौहार चौधरी को उमरिया का नया सीएमएचओ CMHO बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : इंदौर में बिल्डिंग से कूद गई टीसीएस की प्रोजेक्ट मैनेजर, पापा को लिखा- आई एम सॉरी

दरअसल डॉ. आरके मेहरा के एक वायरल वीडियो पर यह कार्रवाई की गई है। वीडियो में डॉ. आरके मेहरा बाइक पर स्टंट करते हुए और गिरते हुए दिख रहे हैं। बाइक पर स्टंट करते हुए किसी ने उनका वीडियो बना लिया था। जब डॉ. आरके मेहरा को यह वीडियो दिखाया गया तो उन्होंने सफाई दी कि मुझे अच्छे से बाइक चलाना नहीं आता। वे केवल बनियान पहनकर ही रोड पर बाइक चलाते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कथावाचक का एमपी में भी विरोध, पुजारी बोले- नाक रगड़कर माफी मांगे पंडित प्रदीप मिश्रा

डॉ. आरके मेहरा का यह वीडियो तब का बताया जा रहा है कि जब पल्स पोलियो अभियान की मॉनिटरिंग की जा रही थी। आरोप है कि इतने अहम मसले को छोड़कर वे दो लोगों को बैठाकर तेज रफ्तार में बाइक दौड़ा रहे थे।
प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने भी सीएमएचओ के इस आचरण को आपत्तिजनक करार दिया। उन्होंने बताया कि सीएमएचओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।

Hindi News / Umaria / एमपी में बनियान पर ही बाइक पर स्टंट करने लगा अफसर, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.