ग्रामीणों की मानें तो काफी देर स्कूल में टहलने और आराम करने के बाद बाघ स्कूल के पीछे की बाउंड्रीवाल से वन क्षेत्र की ओर बाघ निकल गया है। इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी देर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लकिन वो बाघ की मौजूदगी तलाश करने में सफल नहीं हो सके। इसके बाद टीम ने पूरे गांव में बाघ की मौजूदगी का अलर्ट घोषित कर लोगों से से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही, ये भी कहा है कि जबतक बाघ पकड़ा न जाए, तबतक रात के समय घरों से न निकलें।
यह भी पढ़ें- इस किले में अचानक न जाएं, यहां हमेशा बैठा रहता है बाघ, सामने आया Video
इधर, इलाके में बाघ की मौजूदगी से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं, मुड़गुड़ी से सटे दूसरे गांव में भी बाघ के आमद से रहवासी क्षेत्र में खौफ का वातावरण बना हुआ है। वहीं टाइगर का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो स्कूल परिसर की दीवार के पास आराम करता दिखाई दे रहा है।