उमरिया

यहां स्कूल के पास घूम रहा है बाघ, लोगों में दहशत, सामने आया VIDEO

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़गुड़ी गांव के एक स्कूल में बाघ की मूवमेंट देखी गई है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

उमरियाMar 22, 2024 / 03:33 pm

Faiz

यहां स्कूल के पास घूम रहा है बाघ, लोगों में दहशत, सामने आया VIDEO

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के पनपथा परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़गुड़ी गांव के एक स्कूल में बाघ की मूवमेंट देखी गई है। स्कूल परिसर के पास बाघ के नजर आने पर यहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों की माने तो बाघ स्कूल में थोड़ी बहुत देर नहीं बल्कि करीब 3 घंटे तक रहा था, जिसकी जानकारी वन विभाग को दे दी गई थी, लेकिन जब तक विभाग की टीम पहुंची बाघ स्कूल परिसर में अच्छी तरह आराम करके वहां से जा चुका था।


ग्रामीणों की मानें तो काफी देर स्कूल में टहलने और आराम करने के बाद बाघ स्कूल के पीछे की बाउंड्रीवाल से वन क्षेत्र की ओर बाघ निकल गया है। इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी देर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लकिन वो बाघ की मौजूदगी तलाश करने में सफल नहीं हो सके। इसके बाद टीम ने पूरे गांव में बाघ की मौजूदगी का अलर्ट घोषित कर लोगों से से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही, ये भी कहा है कि जबतक बाघ पकड़ा न जाए, तबतक रात के समय घरों से न निकलें।

 

यह भी पढ़ें- इस किले में अचानक न जाएं, यहां हमेशा बैठा रहता है बाघ, सामने आया Video

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8vdi8w

इधर, इलाके में बाघ की मौजूदगी से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं, मुड़गुड़ी से सटे दूसरे गांव में भी बाघ के आमद से रहवासी क्षेत्र में खौफ का वातावरण बना हुआ है। वहीं टाइगर का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो स्कूल परिसर की दीवार के पास आराम करता दिखाई दे रहा है।

Hindi News / Umaria / यहां स्कूल के पास घूम रहा है बाघ, लोगों में दहशत, सामने आया VIDEO

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.