bell-icon-header
उमरिया

धमोखर वन परिक्षेत्र में बाघिन ने फैला रखी थी दहशत, रेस्क्यू कर दूसरे जंगल में किया शिफ्ट

बड़ी मशक्कत के बाद टीम ने किया ट्रेंकुलाइज

उमरियाAug 12, 2024 / 05:13 pm

Ayazuddin Siddiqui

बड़ी मशक्कत के बाद टीम ने किया ट्रेंकुलाइज

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत बड़वाह सहित कई गांवों में दहशत फैलाने वाली बाघिन का पार्क प्रबंधन ने रेस्क्यू कर लिया है। पार्क की एक्सपर्ट टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद बाघिन को ट्रेंकुलाइज किया और बेहोश होने के बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद उसे पार्क के अन्य बाघों के कम दबाव वाले इलाके में छोड़ा गया है।
संयुक्त संचालक बीटीआर पीके वर्मा ने बताया कि बाघिन के कारण लगभग आधा दर्जन गांवों में दहशत थी। आए दिन मवेशियों के शिकार के साथ-साथ जनहानि के खतरे को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से बाघिन को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया है। रेस्क्यू कार्य पार्क के डॉक्टर नितिन गुप्ता और संजय गांधी टाइगर रिजर्व के डॉक्टर अभय सेंगर, एसडीओ बीएस उप्पल, आरओ धमोखर विजय शंकर, आरओ पतौर अर्पित मैराल सहित 2 हाथियों और अन्य वाहनों एवं सुरक्षा श्रमिकों के सहयोग से किया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Umaria / धमोखर वन परिक्षेत्र में बाघिन ने फैला रखी थी दहशत, रेस्क्यू कर दूसरे जंगल में किया शिफ्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.