उमरिया

राजेन्द्रग्राम से लापता हुई लडक़ी नौरोजाबाद में रेलवे स्टेशन के पास मिली

पूछताछ के दौरान बैग से निकले शैक्षणिक डॉक्यूमेंट

उमरियाNov 23, 2024 / 03:59 pm

Ayazuddin Siddiqui

पूछताछ के दौरान बैग से निकले शैक्षणिक डॉक्यूमेंट

नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत डायल 100 में तैनात एएसआई संदीप शुक्ला, प्रधान आरक्षक धर्मचंद और आरक्षक संजय गौलिया नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन ने निरीक्षण पर थे। उन्हें एक लडक़ी को संदिग्ध परिस्थितियों में बैठे हुए देखा। पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जब किशोरी के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें शैक्षणिक डॉक्यूमेंट मिले।
एएसआई संदीप शुक्ला ने किशोरी के मोबाइल से उनके परिजनों से रात 2 बजे बात की। बातचीत के दौरान पता चला कि दोपहर बाद से किशोरी की तलाश परिजन कर रहे हैं लेकिन पता नहीं चल पा रहा है। सूचना मिलने पर परिजन तत्काल अनुपपुर जिले के राजेंद्र ग्राम के पास स्थित गांव से रवाना हुए। परिजनों ने बताया कि बेटी सुबह 8.30 बजे घर से कॉलेज के लिए निकली थी लेकिन घर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने किशोरी को परिजनों के सुपुर्द किया।
मुलताई से बालिका को किया दस्तयाब
थाना नौरोजाबाद पुलिस ने मुल्ताई जिला बैतूल से नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया है। फरियादी ने 3 अक्टूबर को अपनी 17 वर्षीय बालिका के घर से बिना बताए कहीं चले जाने की रिपोर्ट पर थाना नौरोजाबाद में धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक उमरिया ने बालिका की शीघ्र दस्तयाबी के लिए 5 हजार रूपए के इनाम की उद्घोषणा की थी। मामले में साक्ष्य संकलन से बालिका के मुलताई जिला बैतूल में होने की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने मुलताई जिला बैतूल से बालिका को सकुशल दस्तयाब किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Umaria / राजेन्द्रग्राम से लापता हुई लडक़ी नौरोजाबाद में रेलवे स्टेशन के पास मिली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.