सूचना पर वन अमले ने दी दबिश, घर की बाड़ी से जब्त किया सागौन और साल के चिरान
वन परिक्षेत्र चंदिया के ग्राम बेसहनी का मामला
वन परिक्षेत्र चंदिया के ग्राम बेसहनी का मामला
वन परिक्षेत्र चंदिया अंतर्गत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेसहनी चंदिया के अशोक विश्वकर्मा पिता नत्थूलाल विश्वकर्मा द्वारा अपने घर में अवैध रूप से फर्नीचर तैयार कर व्यापार किया जा रहा है। 24 अक्टूबर को रवि पाण्डेय वनक्षेत्रपाल चंदिया ने टीम के साथ ग्राम बेसहनी चंदिया पहुंचकर अशोक विश्वकर्मा के घर एवं बाडी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान अवैध सागौन एवं साल प्रजाति के चिरान लगभग 18 नग पाई, जब्त वनोपज एवं सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 25 हजार रुपए है। फर्नीचर सामग्री बनाने के औजार भी जब्त किए गए हैं। भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
Hindi News / Umaria / सूचना पर वन अमले ने दी दबिश, घर की बाड़ी से जब्त किया सागौन और साल के चिरान