scriptसूचना पर वन अमले ने दी दबिश, घर की बाड़ी से जब्त किया सागौन और साल के चिरान | Patrika News
उमरिया

सूचना पर वन अमले ने दी दबिश, घर की बाड़ी से जब्त किया सागौन और साल के चिरान

वन परिक्षेत्र चंदिया के ग्राम बेसहनी का मामला

उमरियाOct 25, 2024 / 03:08 pm

Ayazuddin Siddiqui

वन परिक्षेत्र चंदिया के ग्राम बेसहनी का मामला

वन परिक्षेत्र चंदिया के ग्राम बेसहनी का मामला

वन परिक्षेत्र चंदिया अंतर्गत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेसहनी चंदिया के अशोक विश्वकर्मा पिता नत्थूलाल विश्वकर्मा द्वारा अपने घर में अवैध रूप से फर्नीचर तैयार कर व्यापार किया जा रहा है। 24 अक्टूबर को रवि पाण्डेय वनक्षेत्रपाल चंदिया ने टीम के साथ ग्राम बेसहनी चंदिया पहुंचकर अशोक विश्वकर्मा के घर एवं बाडी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान अवैध सागौन एवं साल प्रजाति के चिरान लगभग 18 नग पाई, जब्त वनोपज एवं सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 25 हजार रुपए है। फर्नीचर सामग्री बनाने के औजार भी जब्त किए गए हैं। भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

Hindi News / Umaria / सूचना पर वन अमले ने दी दबिश, घर की बाड़ी से जब्त किया सागौन और साल के चिरान

ट्रेंडिंग वीडियो