bell-icon-header
उमरिया

121 नव नियुक्त शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला वेतन, सौंपा ज्ञापन

करकेली विकासखंड का मामला

उमरियाNov 22, 2023 / 03:45 pm

ayazuddin siddiqui

121 newly appointed teachers did not receive salary for three months, memorandum submitted

प्राथमिक शिक्षक विद्यालय करकेली विकासखण्ड के नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन का भुगतान कराए जाने ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा कि हम सभी नव नियुक्त प्राथमिक शिक्षक 121 की नियुक्ति करकेली विकासखण्ड के अंतर्गत माह अप्रेल में हुई थी। नियुक्ति दिनांक से आज दिनांक तक वेतन भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

नव शिक्षकों को डीईओ कार्यालय, बीईओ कार्यालय तथा संकुल केंद्र से बताया गया है कि आईएफएमआईएस पोर्टल पर ट्रेजरी कोड के लिए रिक्त पद नहीं है, इस कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है। अन्य जिला सीधी, सिंगरौली, शिवपुरी, गुना में वरिष्ठ कार्यालयों से विभिन्न पत्र आदेशों के माध्यम से जानकारी दी गई है कि वहां ट्रेजरी कोड जनरेट होने के लिए पद सृजित किए गए है। अन्य जिलों में ट्रेजरी कोड बनाए जाने की प्रक्रिया माह नवंबर से प्रारंभ कर दी गई है लेकिन उमरिया जिले में वेतन संबंधी कोई अश्वासन नहीं दिया गया। इसी कारण सभी नव नियुक्त शिक्षकों को लगभग तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं हो सका। नव नियुक्त शिक्षकों का जल्द से जल्द वेतन भुगतान कराए जाने की मांग की है।

Hindi News / Umaria / 121 नव नियुक्त शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला वेतन, सौंपा ज्ञापन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.