उज्जैन में फिल्म ओ माय गॉड 2 की शूटिंग की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. यह अक्षय कुमार की ही फिल्म ओ माय गॉड का सीक्वल है. मूल फिल्म में धार्मिक क्रियाकलापों की हंसी उडाई गई थी जिसपर उस समय भी विवाद हुआ था. फिल्म ओ माय गॉड में दिखाए गए सीन के आधार पर ही ओ माय गॉड 2 का विरोध किया जा रहा है.
इस संबंध में परमहंस डॉ अवधेशपुरी महाराज ने संत समाज की ओर से अपना विरोध दर्ज कराया है. उनका कहना है कि अक्षय कुमार ने फिल्म ओ माय गॉड में हिंदू मान्यताओं का मखौल उडाया था. ऐसे में उन्हें महाकाल मंदिर में शूटिंग की इजाजत देना गलत है. मंदिर प्रशासन के इस कदम से संत समाज में गहरा आक्रोश है.
मुंडन कराकर लौट रहे 25 लोग हुए हादसे का शिकार, मच गया कोहराम
डॉ अवधेशपुरी महाराज ने यह भी कहा कि महाकाल मंदिर हिंदुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है. ये कोई शूटिंग स्थल नहीं है. इसलिए मंदिर में फिल्म की शूटिंग होना ही नहीं चाहिए. उन्होंने यह मांग भी कि अक्षय कुमार फिल्म की स्क्रिप्ट संत समाज को दे और उनकी सहमति के बाद ही यहां पर शूटिंग की इजाजत दी जानी चाहिए.