scriptएमपी में एक और वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, 800 करोड़ में मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं | Ujjain Railway Station World Class Railway Station | Patrika News
उज्जैन

एमपी में एक और वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, 800 करोड़ में मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

एमपी में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन कहा जाता है। रानी कमलापति स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी अनेक सुविधाएं हैं। अब प्रदेश का एक और रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट जैसा यह रेलवे स्टेशन महाकाल की नगरी उज्जैन में बनाया जाएगा। इसके साथ ही उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के कई रेलवे स्टेशन भी संवारे जा रहे हैं। इनके लिए पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे।

उज्जैनFeb 21, 2024 / 03:23 pm

deepak deewan

ujjain22.png

एयरपोर्ट जैसा यह रेलवे स्टेशन महाकाल की नगरी उज्जैन में बनाया जाएगा

एमपी में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन कहा जाता है। रानी कमलापति स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी अनेक सुविधाएं हैं। अब प्रदेश का एक और रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट जैसा यह रेलवे स्टेशन महाकाल की नगरी उज्जैन में बनाया जाएगा। इसके साथ ही उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के कई रेलवे स्टेशन भी संवारे जा रहे हैं। इनके लिए पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे।

उज्जैन में सिंहस्थ-2028 के मद्देनजर करोड़ों की ये सौगात मिलने जा रही है। सांसद अनिल फिरोजिया के अनुसार उज्जैन संसदीय क्षेत्र के रतलाम मण्डल पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आनेवाले स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत संवारा जा रहा है।

खाचरौद में रेलवे स्टेशन पर 16.65 करोड़ एवं नागदा में 26.18 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। दोनों स्टेशनों एवं नागदा के यार्ड में एक ब्रिज का निर्माण एलसी में 5 करोड यानी कुल अनुमानित लागत 47.83 करोड़ का कार्य होगा। इसके साथ ही कोटा मण्डल के नागदा-महिदपुर खण्ड के ग्राम रूपेटा के पास स्थित समपार क्रमांक 3 में 37.27 करोड़ की लागत से आरओबी बनाया जाएगा।

सांसद फिरोजिया ने बताया कि उज्जैन स्टेशन का भी नवनिर्माण होना है, जिसकी लागत 800 करोड़ रुपए है। इस कार्य की स्वीकृति भी रेलवे बोर्ड से मिल रही है। 17 फरवरी को रेलवे बोर्ड के सदस्य और डीआरएम ने उज्जैन स्टेशन पर आकर इस पूरी परियोजना का निरीक्षण किया था।

यह कार्य रेलवे के पुनर्निर्माण एवं पुनर्विकास के तहत गतिशक्ति योजना में स्वीकृत किया गया है। सिंहस्थ को देखते हुए उज्जैन स्टेशन का काम जल्द पूरा किया जाएगा। नए रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए इसे एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

उज्जैन संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों के करोड़ों में कायाकल्प और नव निर्माण कार्यों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे। इस मौके पर खाचरौद व नागदा रेलवे स्टेशनों तथा रूपेटा ग्राम के समीप समपार क्रमांक 3 पर 26 फरवरी को सुबह 10.45 बजे कार्यक्रम प्रारंभ होंगे।

Hindi News / Ujjain / एमपी में एक और वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, 800 करोड़ में मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो