उज्जैन

Online Order कर मंगाई सेव-टमाटर की सब्जी, निकली चिकन की हड्डी

Online Food : एक व्यक्ति ने जोमैटो से सेव-टमाटर की सब्जी मंगवाई लेकिन उसे सब्जी में मिल गई चिकन की हड्डी। व्यक्ति की शिकायत पर खाद्य विभाग ने लिया एक्शन।

उज्जैनNov 06, 2024 / 04:47 pm

Akash Dewani

Online Food : मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां राजगढ़ से महाकाल के दर्शन करने आए मनोज चन्दवंशी ने रात के वक़्त जोमैटो से नीलगंगा स्थित एक होटल से सेव-टमाटर की सब्जी मंगवाई थी जिसमे उसे चिकन की हड्डी मिली।मनोज ने इस मामले को लेकर नीलगंगा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने खाद्य विभाग को इसकी सूचना दी। विभाग की टीम ने होटल में छापेमारी कर उसका लाइसेंस रद्द कर दिया है।

एक किचन में बनता था वेज और नॉन वेज

खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी में पता चला कि होटल नसीब में एक ही किचन के अंदर वेज और नॉन वेज खाना बनाया जाता था। होटल के मालिक अमिन ने अधिकारीयों द्वारा पूछे जाने पर बताया कि उसने गलती से सेव टमाटर की सब्जी के अंदर चिकन की हड्डी डाल दी थी। खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल का लाइसेंस रद्द कर उसे सील कर दिया है। इसके अलावा सब्जी के कुछ सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। खाद्य विभाग का कहना है कि होटल में साफ-सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जाता था। पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

Hindi News / Ujjain / Online Order कर मंगाई सेव-टमाटर की सब्जी, निकली चिकन की हड्डी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.