scriptDestination Wedding : गुजरात की दुल्हन – महाराष्ट्र के दूल्हा की शादी में हुआ ऐसा कांड, किसी और शादी में जाने से पहले 10 बार सोचेंगे मेहमान | Maharashtra Groom Gujarat bride Destination Wedding Bag full of jewelery and cash worth lakhs stolen | Patrika News
उज्जैन

Destination Wedding : गुजरात की दुल्हन – महाराष्ट्र के दूल्हा की शादी में हुआ ऐसा कांड, किसी और शादी में जाने से पहले 10 बार सोचेंगे मेहमान

Stolen Case in Destination Wedding : रिसेप्शन के बीच घुसी चोरों की एक टोली जेवरात और लाखों रूपए कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गई। अब चोरी की इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

उज्जैनMay 04, 2024 / 12:02 pm

Faiz

stolen case in wedding
मध्य प्रदेश के उज्जैन के नीलगंगा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले इंदौर रोड हरिफाटक के पास इंपीरियल होटल में महाराष्ट्र के दूल्हे और गुजरात की दुल्हन की डेस्टिनेशन मैरिज में चोरी की बड़ी वारदात का मामला सामने आया है। रिसेप्शन के बीच शादी में घुसी चोरों की एक टोली जेवरात और कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गई। गुरूवार रात को हुई लाखों की चोरी का एक सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। फिलहाल, अब पुलिस ने अब फुटेज के आधार पर केस दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
उज्जैन में महाकाल मंदिर और महाकाल लोक के कारण लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसी के साथ साथ ये शहर डेस्टिनेशन वेडिंग का भी बड़ा हब बनता जा रहा है। इसी के चलते गुजरात के बड़ौदा में रहने वाले मधुसूदन लड्ढा के बेटे और महाराष्ट्र के परिवार की बेटी की हरि फाटक रोड स्थित इंपीरियल होटल में शादी थी। शादी समारोह में जहां दोनों परिवार मेहमानों का स्वागत करने में व्यस्त थे। इसी दौरान मौका पाकर चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। बताया ये भी जा रहा है कि अगर समारोह स्थल पर सीसीटीवी कैमरा न लगे होते तो शायद किसी को ये पता ही नहीं लग पाता कि जेवरात और कैश से भरा बैग आखिर गया कहां ?
यह भी पढ़ें- CBSE 10th 12th Results 2024 Date : इस तारीख के बाद CBSE जारी करेगा रिजल्ट, जाने बड़ा अपडेट

वारदात का सीसीटीवी आया सामने

stolen case in wedding
सामने आए सीसीटीवी फुटेज के अनुसर, दूल्हा-दुल्हन के मंच पर चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने रैकी की थी। इसके बाद एक बदमाश कवर दे रहा था तो दूसरा वारदात को अंजाम दे रहा था। इधर, वारदात को अंजाम देकर चोर तुरंत ही बाहर निकले और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। हालांकि, घटना के बाद मची अफरा तफरी में शादी में आए मेहमान भी परेशान होते नजर आए। फिलहाल, पुलिस फूटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त कर उन्हें खोजने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- Horrific Accident : सड़क पर बेलगाम दौड़ते वाहन ने बाइक सवार परिवार को कुचला, पिता – बेटी की मौत, मां गंभीर

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

रिसेप्शन के दौरान मेहमान की तरह आए अज्ञात चोर गैंग रात करीब 11 बजे बेखौफ होकर दूल्हा-दुल्हन के स्टेज पर चढ़े और बड़े शातिराना ढंग से जेवरात और कैश समेत करीब चार लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। हालांकि, बाद में वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने खोजबीन कर सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि शादी समारोह में वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों की गैंग आई थी।

Hindi News/ Ujjain / Destination Wedding : गुजरात की दुल्हन – महाराष्ट्र के दूल्हा की शादी में हुआ ऐसा कांड, किसी और शादी में जाने से पहले 10 बार सोचेंगे मेहमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो