उज्जैन

पार्षद माया अपने वार्ड के साथ दूसरे वार्ड में भरी रहीं फॉर्म, बिफरे निगम प्रतिपक्ष नेता

कांग्रेस के नारी सम्मान फार्म भरने को लेकर कांग्रेसियों में ही फूट सामने आई है। एक-दूसरे के वार्ड में फार्म भरने को लेकर निगम नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने वार्ड 22 से कांग्रेस पार्षद माया त्रिवेदी की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिखकर शिकायत की है। पत्र में राय ने कहा है कि पार्षद त्रिवेदी को अपने वार्ड 22 में नारी सम्मान का फार्म भरना चाहिए लेकिन वह दूसरे कांग्रेसियों के वार्ड में फार्म भर रही है।

उज्जैनMay 25, 2023 / 01:59 am

Ashish Sikarwar

कांग्रेस के नारी सम्मान फार्म भरने को लेकर कांग्रेसियों में ही फूट सामने आई है। एक-दूसरे के वार्ड में फार्म भरने को लेकर निगम नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने वार्ड 22 से कांग्रेस पार्षद माया त्रिवेदी की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिखकर शिकायत की है। पत्र में राय ने कहा है कि पार्षद त्रिवेदी को अपने वार्ड 22 में नारी सम्मान का फार्म भरना चाहिए लेकिन वह दूसरे कांग्रेसियों के वार्ड में फार्म भर रही है।

उज्जैन. कांग्रेस के नारी सम्मान फार्म भरने को लेकर कांग्रेसियों में ही फूट सामने आई है। एक-दूसरे के वार्ड में फार्म भरने को लेकर निगम नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने वार्ड 22 से कांग्रेस पार्षद माया त्रिवेदी की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिखकर शिकायत की है। पत्र में राय ने कहा है कि पार्षद त्रिवेदी को अपने वार्ड 22 में नारी सम्मान का फार्म भरना चाहिए लेकिन वह दूसरे कांग्रेसियों के वार्ड में फार्म भर रही है। वह पूरे शहर में यह प्रचारित कर रही है कि उन्हें उत्तर विधानसभा से टिकट मिल चुका है। यहीं नहीं राय ने कहा कि वर्ष 2018 में माया त्रिवेदी कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ बागी लड़ी थी और अधिकृत उम्मीदवार को हराया था। कांग्रेस अध्यक्ष से मांग की गई कि वह अतिमहत्वकांक्षी पार्षद को अपने ही वार्ड में करने तथा दूसरे के वार्ड में दखलअंदाजी नहीं करने को निर्देशित करें।
पत्र में यह भी लिखा
वर्ष 2013 में विधानसभा टिकट नहीं मिलने पर तत्कालीन नेताओं का पुतला जलाया और पार्टी का माहौल खराब किया।
वर्ष 2014 में माया त्रिवेदी के पति राजेश त्रिवेदी ने नरेंंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनाने के लिए अनुष्ठान किया। जिसमें माया त्रिवेदी भी साथ रही।
शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की लगातार झूठी शिकायतें करती है, इससे सभी समर्थकों में रोष व्याप्त है।
कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कोई कार्यक्रम नहीं करते हुए व्यक्तिगत कार्यक्रम करना।
नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के दौरान भी पार्षदों को नकली लैटर पेड पर सहमति पत्र बनाकर भ्रमित करना।
वर्तमान में सभी कांग्रेस पार्षदों को मेरे विरुद्ध षडय़ंत्र करना।


दिग्विजयसिंह से बोले थे-गद्दारों को मौका मत देना
नेताप्रति पक्ष राय ने पत्र में लिखा है कि पार्षद माया त्रिवेदी के कृत्यों के कारण कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता एवं पार्टी के प्रति वफादार कांग्रेसी नेताओं में काफी असंतोष है। पूर्व में माननीय दिग्विजयसिंह के साथ बैठकों में कार्यकर्ताओं ने गद्दारों को टिकट नहीं दिए जाने की मांग की थी।


इनका कहना
नेताप्रति पक्ष जिस वार्ड में नारी सम्मान फार्म भरने की बात कह रहे हैं वहां नगर अध्यक्ष सहित 13 पार्षद एकत्र हुए थे। यह पार्टी की योजना है सभी को मिलकर काम करना है। जहां तक विधायक के रूप में प्रचारित की बात है तो पार्टी जिसे टिकट देगी उसके लिए काम करेंंगे। अन्य बातों को हम पार्टी फोरम पर चर्चा करेंंगे।
माया त्रिवेदी, पार्षद

पार्षद माया त्रिवेदी को लेकर शिकायत की है लेकिन यह सार्वजनिक कैसे हुई, मुझे पता नहीं। पत्र में जो लिखा है वह सही है। आप देखिए वे स्मार्ट सिटी कार्यालय में धरना देने गईं, अध्यक्ष को साथ क्यों नहीं ले गईं। अभी उन्हें टिकट नहीं मिला फिर क्यों खुद को दावेदार कहती हैं।
रवि राय, नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम

ऐसे किसी भी विषय को पार्टी फोरम में उठाने की आवश्यकता है न कि सार्वजनिक करना चाहिए। यह अनुशासनहीनता है। वैसे मुझे शिकायती पत्र नहीं मिला है।
– रवि भदौरिया, अध्यक्ष, शहर कांग्रेस

Hindi News / Ujjain / पार्षद माया अपने वार्ड के साथ दूसरे वार्ड में भरी रहीं फॉर्म, बिफरे निगम प्रतिपक्ष नेता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.