bell-icon-header
उज्जैन

एमपी के भाजयुमो नेता की मौत, इस हाल में मिला शव कि मच गई खलबली

BJYM leader Aman Vyas मध्यप्रदेश में भाजयुमो के एक बड़े नेता की मौत हो गई है।

उज्जैनSep 27, 2024 / 04:54 pm

deepak deewan

BJYM leader Aman Vyas body found in Shipra in Ujjain

मध्यप्रदेश में भाजयुमो के एक बड़े नेता की मौत हो गई है। वे दो दिनों से लापता थे और साथी कार्यकर्ता लगातार उन्हें ढूंढने में लगे थे। शुक्रवार को उनका शव मिला। भाजयुमो नेता का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश बरामद की। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है। इधर भाजयुमो का शव मिलने के बाद राजनैतिक हल्कों में खलबली मच गई है। फिलहाल उनकी मौत के संबंध में कोई भी कुछ भी कहने से बच रहा है।
उज्जैन के भाजयुमो नेता अमन व्यास का शव शुक्रवार को शिप्रा में उतराते दिखाई दिया। सुबह मंगलनाथ मंदिर इलाके में अंगारेश्वर मंदिर के पास शिप्रा में उनका शव मिला। 23 साल के अमन व्यास 25 सितंबर को शाम से लापता थे। अब दो दिन बाद उनका शव मिला जिससे पूरा मामला संदिग्ध हो गया है।
यह भी पढ़ें : फिर बदलेगा एमपी का नक्शा! दो जिलों और तहसीलों के पुनर्गठन की कवायद हुई तेज

यह भी पढ़ें : एमपी में बनेगा नया महानगर, चार जिलों के 8 हजार वर्ग किमी में आकार लेगा मेट्रोपोलिटन रीजन
भाजयुमो के वरिष्ठ नेता का इस हाल में शव मिलने से हर कोई हैरान है। जिले के राजनैतिक क्षेत्रों में इस खबर के बाद खलबली सी मच गई। अमन व्यास उज्जैन के पास के एक गांव के निवासी थे और यहां अपने एक दोस्त के साथ रह रहे थे। वे भाजयुमो की जिला कार्यसमिति सदस्य थे। अमन व्यास बीजेपी जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला से भी जुड़े थे। बीजेपी जिलाध्यक्ष बताते हैं कि मैंने अमन को कभी चिंताग्रस्त नहीं देखा। उनके लापता होने की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक से चर्चा की थी।
इस बीच भाजयुमो नेता की मौत की खबर सुनकर अस्पताल में बड़ी संख्या उनके साथी और समर्थक जुट गए हैं। साथियों का कहना है कि उनकी मौत की खबर बहुत दुखदायी है।

Hindi News / Ujjain / एमपी के भाजयुमो नेता की मौत, इस हाल में मिला शव कि मच गई खलबली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.