उज्जैन

आर्डी-गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती 62 वर्षीय संदिग्ध की मौत

प्रशासन ने परिवार के सदस्यों को होम क्वारेंटाइन कर जांच के लिए भेजे सैंपल

उज्जैनApr 30, 2020 / 01:14 am

Mukesh Malavat

प्रशासन ने परिवार के सदस्यों को होम क्वारेंटाइन कर जांच के लिए भेजे सैंपल

नागदा. पुरानी नगर पालिका क्षेत्र स्थित बुरहानी किराना स्टोर्स के 62 वर्षीय संचालक की उज्जैन आर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई। कोरोना संदिग्ध होने के कारण प्रशासन ने मृतक के शव को नागदा लाने की अनुमति नही दी। लिहाजा शव को उज्जैन में ही दफनाया गया। इधर मृतक की जो हिस्ट्री सामने आई है, वह काफी चिंताजनक है।
मृतक पिछले 15 दिनों से बीमार चल रहा था। उसे सांस लेने में तकलीफ और बुखार था। परेशान करने वाली बात यह है कि मृतक को उज्जैन रैफर करने के पहले नागदा के दो निजी अस्पताल में इलाज कराने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि बीमारी के चलते मृतक 22 या 23 अप्रैल को डॉ. अनिल दुबे के श्रीजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचा था। उसके बाद उसने डॉ. एसआर चावला से भी उसने इलाज कराया था। इतना ही नहीं डॉ. चावला ने मृतक को अपने यहां एक दिन भर्ती भी रखा था, लेकिन जब कोई सुधार नहीं दिखा तो उसे सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। डॉ. कमल सोलंकी बताते है कि मृतक 24 अप्रैल को सरकारी अस्पताल आया था। जांच करने पर मृतक को बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। कोरोना संदिग्ध मानते हुए मृतक को उसी दिन उज्जैन आर्डी-गार्डी अस्पताल रैफर कर दिया था। तभी से उसका उपचार उज्जैन में किया जा रहा था। लेकिन बुधवार को उसकी मौत की खबर ने प्रशासन के कान खड़े कर दिए है। ऐतिहातन प्रशासन ने संदिग्ध की मौत के बाद उसके पूरे परिवार को होम क्वारेंटाइन कर जांच के लिए सैंपल भेज दिए है। परिवार में पांच सदस्य बताए जा रहे है। जिसमें मृतक की पत्नी, साली एवं पुत्री और उसके दो नातीन यानी पुत्री के दो बच्चे शामिल हंै।
खाचरौद में भी मंडराया खतरा
शहर से 14 किमी दूरी पर स्थित खाचरौद में अभी तक एक भी कोरोना मरीज नहीं है, लेकिन संदिग्ध की मौत के बाद खाचरौद में भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है। कारण मृतक का भाई खाचरौद के सागरमल मार्ग पर निवास करता है। प्रशासन को जो जानकारी हाथ लगी है, उसके मुताबिक मृतक को 24 अप्रैल को जब उज्जैन रेफर किया गया था। खाचरौद निवासी भाई ही मृतक को उज्जैन लेकर पहुंचा था और उपचार के दौरान भी मृतक के पास उसका भाई मौजूद था। खतरे को देखते हुए नागदा एसडीएम आरपी वर्मा ने खाचरौद एसडीएम को इस सबंध में जानकारी साझा कर मृतक की रिपोर्ट आने तक खाचरौद निवासी भाई के परिवार को भी होम क्वारेंटाइन करने को कहा गया है।

Hindi News / Ujjain / आर्डी-गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती 62 वर्षीय संदिग्ध की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.