इस वर्ष पक्षियों के लिए पर्याप्त भोजन उपलब्ध है, जिससे प्रवासी पक्षियों का आना निरंतर जारी है। आगामी दिनों में इनकी संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि होने की संभावना है। जल्द ही पेलिकन, बार हेडेड गूज़, जैसे बड़े पक्षियों के आगमन से पक्षी प्रेमियों के लिए दृश्य और अधिक रोमांचक हो जाएगा। अभी धंड तालाब पर नॉर्दन शोवलर, पिनटेल, कॉमन टील, कॉमन कूट, ग्रीन बी ईटर, ब्लैक विंग्ड स्टिल्ट, कॉमन सैंड पाइपर, गॉडविट, केंटिश प्लोवर, लिटिल रिंग्ड प्लोवर, लैसरसेंड प्लोवर, गार्गेनी, कॉमन पोचार्ड, रडी शेल्डक, रिवर टर्न, कॉरमोरेंट, हेरॉन, पाइड किंगफिशर, स्पॉट बिल्ड डक्स, ब्लैक शोल्डर्ड काइट, पाइड एवोसेट, शिकरा, मार्श हैरियर, इजिप्शियन वल्चर सहित देसी-विदेशी पक्षी देखे जा सकते है।