उधारी के पैसे मांगने पर व्यक्ति पर चढ़ाई पिकअप, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
दरअसल उदयपुर निवासी राजकुमार पूर्बिया ने क्रेटा कार खरीदी जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर मिलना बाकी है, लेकिन उसमें डेढ़ महीने बाद से ही हर दूसरे दिन उसमें तकनीकी खराबी आ रही थी। तकनीकी खराबी से परेशान मालिक की परेशानी इतनी बढ़ी की सगाई की रस्म करने जाते समय भी कार खराब हो गई। स्टाफ से बात करने पर कार उसी समय ठीक करने में असमर्थता जताई और कार की कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर जल्द सुनवाई के लिए कार के मालिक ने अनोखा तरीका अपनाया और गधे और ढोल-नगाड़ों के साथ शोरूम पर पहुंच कर विरोध जताया। जिसका वीडियो सामने आया और सोशल मीडिया पर छा गया।
दो घूंट पानी पीना भारी पड गया, दो बच्चों ने लगा दी लाखों रुपयों की चपत.. सीसीटीवी ने सब कर लिया रिकॉर्ड
मामला उदयपुर के मादड़ी स्थित रामजी हुण्डई शोरूम से जुड़ा बताया जा रहा है। शोरूम मालिक का कहना है कि कार को जल्द ठीक कारवा कर मालिक को भेज दी जाएगी।