scriptUdaipur News: 22 किलो सोना, 3 करोड़ कैश और 100 करोड़ के दस्तावेज, जानें 2 दिन चली IT रेड में और क्या मिला? | Udaipur Transport Businessman IT Raid 22 kg gold, Rs 3 crore cash and documents worth Rs 100 crore found | Patrika News
उदयपुर

Udaipur News: 22 किलो सोना, 3 करोड़ कैश और 100 करोड़ के दस्तावेज, जानें 2 दिन चली IT रेड में और क्या मिला?

Udaipur Transport Businessman IT Raid: आयकर विभाग की टीमों की ओर से शहर के एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ठिकानों पर गुरुवार को शुरू हुई कार्रवाई शुक्रवार देर रात तक जारी रही। इस दौरान 100 करोड़ की अघोषित संपत्ति के दस्तावेज मिले।

उदयपुरNov 30, 2024 / 03:04 pm

Anil Prajapat

Udaipur Transport Businessman IT Raid
उदयपुर। आयकर विभाग की टीमों की ओर से शहर के एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ठिकानों पर गुरुवार को शुरू हुई कार्रवाई शुक्रवार देर रात तक जारी रही। इस दौरान कारोबारी के ठिकानों से आयकर विभाग की टीमों को करोड़ों की नकदी, सोना और आय के दस्तावेज बरामद किए। हालांकि कार्रवाई पूरी नहीं होने से विभाग की ओर से कोई अधिकृत आंकड़े जारी नहीं किए गए।
आयकर विभाग की टीमों ने गुरुवार तड़के से उदयपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, जयपुर, मुंबई, गुजरात में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के 20 से अधिक ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की थी। सूत्रों के अनुसार टीमों को शुक्रवार शाम तक इन जगहों से करीब 22 किलो सोना, 3 करोड़ की नकदी मिली।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में पहाड़ी इलाकों की बर्फीली हवा बढ़ाएगी ठंड, इन 12 शहरों में गिरा रात का पारा

100 करोड़ से ज्यादा की आय के दस्तावेज जब्त

इसके साथ ही 100 करोड़ से ज्यादा की आय के दस्तावेज भी टीमों ने जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानों पर कारोबारी और उससे जुड़े अन्य व्यवसाइयों के ठिकानों पर ताले लगे मिले। ऐसे में उन स्थानों पर सील चस्पा की गई। शुक्रवार को सील किए गए कार्यालयों और अन्य प्रतिष्ठानों को खुलवाकर उनकी भी जांच की गई।

Hindi News / Udaipur / Udaipur News: 22 किलो सोना, 3 करोड़ कैश और 100 करोड़ के दस्तावेज, जानें 2 दिन चली IT रेड में और क्या मिला?

ट्रेंडिंग वीडियो