scriptVideo…महिलाओं ने सप्तमी पर शीतला माता का पूजन किया | Udaipur saptmi i pujan | Patrika News
उदयपुर

Video…महिलाओं ने सप्तमी पर शीतला माता का पूजन किया

महिलाओं ने अष्टमी पर शीतला माता का पूजन किया

उदयपुरApr 03, 2024 / 12:55 am

प्रमोद कुमार सोनी

Video...महिलाओं ने सप्तमी पर शीतला माता का पूजन किया

Video…महिलाओं ने सप्तमी पर शीतला माता का पूजन किया

उदयपुर. चैत्र मास में कृष्ण पक्ष की सप्तमी पर सोमवार को शीतला सप्तमी शहर सहित जिले भर में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस दिन माताजी को ठंडा नैवेद्य चढ़ाकर ठंडा खाने की परम्परा है। घरों में चूल्हे नहीं जलाए गए। इससे एक दिन पूर्व रविवार को घरों में महिलाओं ने खाना व भोग बना कर तैयार किया। महिलाएं सोमवार तड़के शीतला माता की पूजा-अर्चना की। साथ ही ठंडा जल, दही, खट्टा-मीठा ओलिया आदि चढ़ाकर कर घर-परिवार के लोगों को निरोगी रखने के साथ सुख-समृद्धि की कामना की।सप्तमी पर पूजा करने वाली महिलाएं सोमवार सुबह शीतला माता के स्थानकों व मंदिरों में पहुंची। पूजा के दौरान आटे में हल्दी मिलाकर दीपक, गहने आदि तैयार किए गए। एक दिन पूर्व बनाए गए व्यंजन और ओलिया का माताजी को भोग लगाया गया। पूरे दिन इन्हीं व्यंजनों को खाया गया।
मेवाड़ में अष्टमी पूजन की परंपरा

जो लोग मेवाड़ में बाहर से आकर बस गए हैं, वे शीतला सप्तमी पूजते हैं, जबकि मेवाड़ के लोग शीतलाष्टमी पूजते हैं। दरअसल, मेवाड़ में शीतला अष्टमी पूजन की ही परंपरा है। अष्टमी पर मंगलवार को सिटी पैलेस से पारंपरिक रूप में लवाजमा शीतला माता मंदिर पहुंचता है। माता की विधिवत पूजा-अर्चना कर नेवैद्य चढ़ाया जाता है। सुबह से ही महिलाएं सज धजकर रंग निवास स्थित शीतला माता मंदिर व शीतला माता स्थानकों पर पहुंचेंगी व पूजा- अर्चना करेंगी। शीतला माता को ठंडा नैवेद्य चढ़ाएंगी। माता की पूजा के बाद पथवारी की पूजा की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो