bell-icon-header
उदयपुर

हाकम देखो! एक बारिश में भरने वाला रूपसागर रहा खाली

Udaipur News : तालाब के समस्त कैचमेंट को भूमाफिया व अतिक्रमियों ने खत्म कर दिया। पानी की आवक वाले हर मार्ग पर दस-दस फीट भराव डालकर सारे रास्ते बंद कर दिए है।

उदयपुरSep 20, 2024 / 03:26 pm

Alfiya Khan

उदयपुर। हाकम! देखो अतिक्रमियों की भरमार व अधिकारियों की लापरवाही से शहर के बीचों बीच बना रूपसागर तालाब इस बार लबालब नहीं हो पाया है। एक बारिश में भरने वाला इस तालाब में सिर्फ पेंदे में ही पानी आया है। तालाब के समस्त कैचमेंट को भूमाफिया व अतिक्रमियों ने खत्म कर दिया। पानी की आवक वाले हर मार्ग पर दस-दस फीट भराव डालकर सारे रास्ते बंद कर दिए। हालत ऐसी हो गई कि तालाब में आने वाला सारा पानी रूपसागर के आसपास की कॉलोनियों व खाली भूखंडों में भरा पड़ा है।
रूपसागर के इस तालाब पेटे में भूमाफिया अभी भी कई जगह भूखंड काटते हुए धड़ल्ले से बेच रहे हैं। उन्होंने यूडीए की ओर से पूर्व में लगाए गए मुटाम व लाल निशान तक खत्म कर दिए। इन मुटाम से वे काफी आगे निकलते हुए भूखंड ही ही नहीं काट रहे बल्कि बिना स्वीकृतियों के मकान तक बना रहे हैं।
इन निर्माणकर्ताओं क पास न तो किसी तरह की निर्माण स्वीकृति है और न ही कि इनके पास कोई वैध दस्तावेज है। अवैध रूप से तालाब पेटे में चल रहे निर्माण के बावजूद यूडीए अधिकारियों ने इन पर कोई कार्रवाई नहीं की। रूपसागर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने भी सीमा निर्धारण के लिए जिला कलक्टर को पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें

नितिन गडकरी की राजस्थान को बड़ी सौगात, इस हाईवे पर नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स

यूडीए को भी रूपसागर की सम्पूर्ण जानकारी नहीं, कलक्टर को लिखा पत्र

रूपसागर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने भी सीमा निर्धारण के लिए जिला कलक्टर को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा कि रूपसागर क्षेत्र के आसपास की कॉलोनियों के निवासियों द्वारा समय-समय पर अपने भूखंडों व मकानों के पट्टे जारी किए जाने की मांग की जाती रही है। उक्त क्षेत्र में भूखंडों के पट्टे जारी नहीं होने, बिना निर्माण स्वीकृति के निमार्ण कार्य किए जाने तथा अतिक्रमण संबंधी शिकायतें भी प्राप्त हो रही है।
रूपसागर तालाब क्षेत्र की पूर्ण जानकारी नहीं होने से समुचित कार्रवाई संभव नहीं हो पा रही है। इस वर्ष अत्यधिक वर्षा होने से आसपास के क्षेत्र में पानी का भराव बना हुआ है। जैन ने जिला कलक्टर से रूपसागर के सीमा क्षेत्र निर्धारण के लिए जल संसाधन विभाग एवं राजस्व विभाग अधिकारियों की टीम गठित करने की मांग की है, ताकि उक्त क्षेत्र में भूखंडों के पट्टो जारी नहीं होने एवं बिना निर्माण स्वीकृति के निर्माण कार्य किए जाने तथा अतिक्रमण संबंधी शिकायतों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जा सके।

भूमाफियाओं के कृत्य के चलते इस बार तालाब में अपेक्षा से काफी कम पानी

रूपसागर का केचमेंट एरिया चित्रकूटनगर की पहाड़ियां है। यहां से पानी बहता हुआ सीधा रूपसागर तालाब में गिरता है। यह तालाब अक्सर एक ही बारिश में लबालब हो जाता है, लेकिन भूमाफियाओं के कृत्य के चलते इस बार तालाब में अपेक्षा से काफी कम पानी पाया है। पानी वहां पाल तक को भी नहीं छू सका, अभी सिर्फ इसका पेंदा भरा है। केचमेंट में भूमाफियाओं की ओर से 10-10 फीट भराव डालकर रास्ते बना दिए गए। इन रास्तों के कारण पानी तालाब तक नहीं पहुंचा और आसपास खाली पड़े भूखंडों में भर गया।
यह भी पढ़ें

उदयपुर में एक बार फिर चाकूबाजी, आधी रात को बढ़ा तनाव; पुलिस का भीड़ पर लाठीचार्ज

Hindi News / Udaipur / हाकम देखो! एक बारिश में भरने वाला रूपसागर रहा खाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.