scriptलड़की बनकर बनाते शिकार फिर झाड़ियों में ले जाकर… राजस्थान के इस नेशनल हाईवे पर चल रहा था गंदा खेल | udaipur news rajasthan breaking Robbery from truck driver disguised as girl on Udaipur-Ahmedabad National Highway 6 arrested | Patrika News
उदयपुर

लड़की बनकर बनाते शिकार फिर झाड़ियों में ले जाकर… राजस्थान के इस नेशनल हाईवे पर चल रहा था गंदा खेल

Udaipur News : राजस्थान के उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे (Udaipur-Ahmedabad National Highway) पर हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां लड़की बनकर ट्रक ड्राइवर को निशाना बनाया जाता फिर उन्हें झाड़ियों में ले जाकर लूट करते थे।

उदयपुरSep 14, 2024 / 03:22 pm

Supriya Rani

Udaipur Crime News : उदयपुर (Udaipur News) के गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने हाईवे पर लूट की साजिश रच रही गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला के कपड़े पहनकर चालकों को फंसाते और लूट की वारदातों को अंजाम देते। ये आरोपी इससे पूर्व एक दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तारी के दौरान भागने के प्रयास में एक आरोपी के पैर में चोट भी आई।

6 आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि टीम ने कार्रवाई करते हुए गोविन्द मीणा, मनीष मीणा उर्फ मनीषा, नारायण मीणा, मनीष मीणा उर्फ मन्नू, नारायण सागवाडा तथा शान्ति लाल को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, महिला के कपड़े, 4 धारदार छुर्री, रस्सा, लट्ठ, मिर्ची पाउडर, हाईवे पर वाहन चालकों से लूटे गए 6 मोबाइल सहित अन्य सामग्री बरामद की। आरोपियों ने हाईवे पर लूट की 12 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। कार्रवाई के दौरान आरोपी गोविन्द मीणा द्वारा मौके से भागने के प्रयास के दौरान बरसाती नाले में गिरने से पैर में चोट आई है।

आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी प्रकरण दर्ज 

आरोपी गोविन्द मीणा के विरुद्ध अपहरण व बलात्कार का एक प्रकरण दर्ज है। आरोपी मनीष उर्फ मनीषा के विरुद्ध पूर्व में हाईवे पर महिला के कपड़े पहन कर वाहन चालकों के साथ लूटपाट करने का एक प्रकरण दर्ज है। नारायण के विरुद्ध पूर्व में हाईवे पर महिला के कपड़े पहन कर वाहन चालकों के साथ लूटपाट करने का एक प्रकरण दर्ज है।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

आरोपियों ने बताया कि वे लोग एक गैंग के रूप में काम करते हैं व गैंग का एक सदस्य महिला के कपड़े पहन कर हाईवे के किनारे खड़ा रहता है, दूसरा सदस्य हाईवे पर आने वाले वाहन चालकों की तरफ टॉर्च से रोशनी डालकर उन्हें रुकवाता। चालक द्वारा वाहन रोकने पर उसे हाईवे किनारे झाड़ियों की तरफ बुलाया जाता है। वहां पहले से मौजूद गैंग के बाकी सदस्य वाहन चालक के साथ हथियारों से मारपीट कर उससे रुपए, जेवर, पर्स, मोबाइल आदि लूट कर पहाड़ों की तरफ भाग जाते।

ऐसे पकड़े गए आरोपी

उदयपुर पुलिस टीम को गुरुवार को सूचना मिली कि हाईवे पर लूटपाट करने वाली गैंग के कुछ लड़के खरपीणा में एक स्थान पर लूटपाट का षड्यंत्र रच रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम खरपीणा पहुंची।
रैकी की तो पता चला कि ये युवक हाईवे के किनारे झाड़ियों में बैठकर लूट की योजना बना रहे थे। टीम ने घेरा डालकर सभी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम डागल फला खारा निवासी नारायण खराडी, मनीष उर्फ मनीषा खराडी, गोरेला हाल खरपीणा निवासी मनीष गमेती, गणगौर फला निवासी शान्तिलाल खराडी, कानुवाड़ा फला बिलखाइदरा निवासी गोविन्द कलासुआ और काकण सागवाड़ा निवासी नारायण पटेला बताया।

Hindi News/ Udaipur / लड़की बनकर बनाते शिकार फिर झाड़ियों में ले जाकर… राजस्थान के इस नेशनल हाईवे पर चल रहा था गंदा खेल

ट्रेंडिंग वीडियो