bell-icon-header
उदयपुर

बीच राह रोडवेज बस हो गई खराब

अन्य वाहनों से गंतव्य को पहुंचे यात्री

उदयपुरFeb 05, 2024 / 01:26 am

surendra rao

बीच राह रोडवेज बस हो गई खराब

उदयपुर.कानोड़ . राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसें सुरक्षित सफर के लिए भरोसे मंद है। बड़ी संख्या में यात्री इन बसों में सफर करते हैं, लेकिन उदयपुर जिले से धरियावद -प्रतापगढ़ मार्ग पर संचालित रोडवेज बसों के बीच मार्ग पर खराब होने के मामले भी सामने आए हैं। इसी क्रम में रविवार को मंदसौर-प्रतापगढ़ से वाया भींडर-कानोड़ होकर उदयपुर जाने वाली रोडवेज बस प्रातः करीब 10 बजे कानोड़ रोड़वेज बस स्टैंड से महज कुछ ही कदम दूर शनि देव मंदिर के पास खराब हो गई, इसके बाद यात्रियों को बस से नीचे उतारकर अन्य बस में सवार होकर जाने के लिए कह दिया गया । ठंड के चलते यात्रियों के साथ मासूम बच्चों के साथ शादी ब्याह में पहुंचने वाले लोगों को भी परेशान होना पड़ा।
कभी भी हो सकता बड़ा हादसा

उदयपुर से धरियावद-प्रतापगढ़ वाला रास्ता पहाड़ी इलाके के साथ घाटा क्षेत्र है, अगर बस घाटा चढ़ते या उतरते खराब हो जाती है तो एक बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार धरियावद प्रतापगढ़ जंगल में रोडवेज बस खराब हो चुकी है, जहां भी यात्रियों को रात का समय होने से अन्य वाहनों का इंतजार करते हुए गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। माना कि रोडवेज बसों की कमी है, लेकिन जो बसें संचालित की जा रही है, उनका उचित तरीके से मेंटिनेंस होना चाहिए। रोडवेज वर्कशॉप में बसों की पुख्ता जांच की जानी चाहिए। जो बसें कंडम घोषित हो चुकी है उन बसों का रुट पर संचालन नहीं किया जाना चाहिए, ताकि सफर के दौरान यात्रियों की जान जोखिम में न पड़े।

Hindi News / Udaipur / बीच राह रोडवेज बस हो गई खराब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.