जिन्हें न तो ग्रामीण क्षेत्र की योजनाओं का लाभ मिल पा रहा और न शहरी क्षेत्र के विकास का। यह समस्या राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत कार्यक्रम में गायरियावास के लोगों ने उठाई।गायरियावास क्षेत्र में दिन में तीन से चार बार बिजली गुल हो जाती है। इससे यहां के व्यवसायियों के साथ ही लोग भी परेशान है। रह-रहकर बिजली गुल होने से कई उपकरण भी खराब हो रहे हैं।
– भरत जैन
परशुराम चौराहा और आसपास के क्षेत्र में शौचालय नहीं है। इससे व्यापारी, ग्राहक और अन्य लोग परेशान हो रहे हैं। यहां से निकल रही सौ फीट रोड पर कई व्यवधान है। इन्हें भी दूर किया जाए। इन समस्याओं को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक इनका समाधान नहीं हो पाया है।
– प्रवीण नरवरिया
क्षेत्र में पार्क नहीं है। ऐसे में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आने वाला विधायक जनता की भावना को समझकर कार्य करे। लोगों को मूलभूत सुविधाएं दी जाए।
– राजकुमार मेनारिया
शहर का बड़ा क्षेत्र ऐसा है जो नगर निगम चुनाव में तो शहरी क्षेत्र में आते हैं और विधानसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं। ऐसे क्षेत्रों की निरंतर उपेक्षा की जाती है। जब शहरी क्षेत्र में गिन रहे हैं तो विधायक भी शहर का ही चुने। ऐसी व्यवस्था की जाए।
– जामेश्वर मेनारिया