इधर, अस्पताल में भर्ती छात्र की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। उदयपुर के साथ ही जयपुर से आए वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है। चाकू छात्र की जांघ पर लगा, जिससे उसकी मेन आर्टरी कटने से रक्त बाहर निकला। छात्र को गंभीर हालत में एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने आपात ऑपरेशन किया।
बच्चा किसी का भी हो ऐसा नहीं हो- कटारिया
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि दुखद घटना है। बच्चा किसी का भी हो ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। किसी मरीज को आधे घंटे तक सीपीआर देकर पुन: जीवित किया हो, ऐसा पहली बार देखा है। फिलहाल स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। यह भी पढ़ें
उदयपुर हिंसा को लेकर पूर्व CM अशोक गहलोत ने की अपील, सचिन पायलट भी बोले
सहमति बनी तो कर सकते हैं एयरलिफ्ट
एमबी हॉस्पिटल में बालक का इलाज सही तरीके से चल रहा। बालक (Udaipur Child Health Update) के परिजन, प्रशासन आदि सभी की सहमति बनी तो बालक को उपचार के लिए एयरलिफ्ट किया जा सकता है। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विपिन माथुर ने बताया कि बच्चे की हालत स्थिर है। जिस पैर पर चाकू का घाव हुआ, उसमें ब्लड सर्कुलेशन हो रहा है। जब बालक को लाया गया था, तब बेहद खराब स्थिति थी। करीब बीस मिनट तक सीपीआर दिया तब धड़कन में हलचल हुई। खून बहुत ज्यादा बह जाने से शरीर के सभी अंगों पर असर पड़ा है। अभी ऐसी स्थिति नहीं है कि तुरंत डायलिसिस की जा सके। बच्चे को 12 यूनिट ब्लड चढ़ चुका है यानि उसके शरीर का सारा ही खून रिप्लेस हो चुका है। ये मल्टी ऑर्गन फेल होने जैसा ही केस है। जरूरत पड़ी तो डायलिसिस करेंगे।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कुछ दिन पहले उर्स के मेले से चाइनीज चाकू खरीदकर लाया था। तब से ही स्कूटी में लेकर घूम रहा था। आरोपी छात्र को बाल सुधार गृह भेज दिया है। उन्होंने आगाह किया कि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें