उदयपुर

उदयपुर में स्कूटी से जा रहा था युवक, अचानक बुरी तरह झुलस गया, मौत के बाद जनता हुई आक्रोशित

Udaipur News : उदयपुर से बड़ी खबर। उदयपुर में स्कूटी से एक युवक जा रहा था। अचानक उसको झटके लगने लगे, उसकी स्कूटी में आग लग गई। जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया। उसकी मौत हो गई। जिसके बाद जनता आक्रोशित है।

उदयपुरNov 28, 2024 / 01:18 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Udaipur News : उदयपुर के ग्रेटर कैलाश कॉलोनी में खंभे से टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। विद्युत निगम की लापरवाही से स्थानीय लोगों में रोष है। इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

बिल्ली की भागल, फतहपुर निवासी राजेंद्र सिंह (26 वर्ष) ग्रेटर कैलाश कॉलोनी में बहनोई के यहां रहता था। वह शराब की दुकान पर सेल्समैन था। बुधवार सुबह करीब 10 बजे दुकान पर जाने के लिए घर से निकला था। थोड़ी दूर पहुंचा ही था कि सड़क पर पड़े 11 केवी के बिजली की तार की चपेट में आ गया। तार में करंट प्रवाहित होने से युवक बुरी तरह झुलस गया और उसकी स्कूटी में भी आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से युवक को छुड़वाया और अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बड़गांव थाने के एएसआई मांगीलाल ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवा शव परिजनों को सौंपा।
यह भी पढ़ें

सीएम भजनलाल बोले, आगामी माह में वितरित होगी बालिकाओं को फ्री साइकिल

विद्युत निगम की लापरवाही – सरपंच

हादसे की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। बड़ी सरपंच मदन पंडित ने बताया कि यह विद्युत निगम की लापरवाही है। तार टूटने के बावजूद शटडाउन नहीं करने से उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। कई जगह तार पेड़ों पर झूल रहे हैं। इसी के चलते हादसे हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Railway : रेलवे का नया फैसला, अजमेर-भागलपुर ट्रेन का बदला नाम

Hindi News / Udaipur / उदयपुर में स्कूटी से जा रहा था युवक, अचानक बुरी तरह झुलस गया, मौत के बाद जनता हुई आक्रोशित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.