झीलों की नगरी में बीते दिनों से शुरू हुई सर्द लहर से ठिठुरन का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। बीती रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले 5.2 डिग्री तक तापमान नीचे गया था। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में सर्दी के तेवर और तीखे होंगे।
उदयपुर•Dec 13, 2024 / 01:45 am•
surendra rao
लेकसिटी में सर्दी से बचाव के जतन करते हुए।
Hindi News / Udaipur / सर्दी के तेवर तीखे, नश्तर सी चुभन… सीजन की सबसे ठंडी रात @ 5.1 डिग्री