scriptकैबिनेट मंत्री खराड़ी को धमकी देने के आरोपी ट्रेस लेकिन पकड़ से दूर, टीमें दे रही दबिश | Patrika News
उदयपुर

कैबिनेट मंत्री खराड़ी को धमकी देने के आरोपी ट्रेस लेकिन पकड़ से दूर, टीमें दे रही दबिश

केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी मामले में पुलिस ने तफ्तीश करते हुए आरोपी को ट्रेस कर लिया है।

उदयपुरMay 05, 2024 / 02:04 am

surendra rao

cabinet minister babu lal kharadi

उदयपुर. केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। जिलेभर में कई जगह पर विरोध प्रदर्शन हुए तो मंत्री के गृहक्षेत्र कोटड़ा पूरी तरह से बंद रहा है। वहां पर लोगों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर ज्ञापन सौंपे। इसके अलावा झाड़ोल, गोगुन्दा, खेरवाड़ा क्षेत्र में भी भाजपाइयों ने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे। इधर, पुलिस ने मामले में तफ्तीश करते हुए आरोपी को ट्रेस कर लिया है। आरोपी मौके से फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें अलग-अलग जगह पर दबिश दे रही है।
कोटड़ा. सोशल मीडिया पर झाड़ोल विधानसभा से केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी की पोस्ट करने के बाद सम्पूर्ण कोटड़ा कस्बा बंद रहा। क्षेत्रवासियों ने आक्रोश जताते हुए पुलिस से आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। भाजपा कार्यकर्ता शनिवार को नारेबाजी करते हुए कोटड़ा उपखंड कार्यालय पहुंचे, जहां मंत्री को सुरक्षा और आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कोटड़ा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के दौरान कोटड़ा प्रधान सुगना देवी खैर,विभाग संगठन मंत्री हररतन डामोर, उदयपुर जिला भाजपा एसटी मोर्चा अध्यक्ष हिम्मत तावड़,वासुदेव त्रिवेदी, दशरथ शर्मा, राजेंद्र राठौड़, जिला परिषद सदस्य रंजीत पारगी, मंडल अध्यक्ष मालजी राम, दीप ङ्क्षसह, गिरधारी लाल मेघवाल, सरपंच मीठालाल गरासिया सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
झाड़ोल. विधानसभा क्षेत्र झाडोल के विधायक एवं राजस्थान के जनजाति कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी को लेकर उपखंड मुख्यालय पर तीनों भाजपा मंडल के अध्यक्ष के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया कि झाडोल विधानसभा क्षेत्र में जनजाति केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिल रही है पहले भी इस प्रकार की धमकी मिल चुकी है, विधानसभा झाडोल क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। भाजपा मंडल झाडोल, फलासिया और ओगणा के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस उप अधीक्षक महावीर ङ्क्षसह शेखावत को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। इस अवसर पर झाडोल मंडल अध्यक्ष नीलमराज पुरोहित ,फलासिया मंडल अध्यक्ष भोपाल ङ्क्षसह शक्तावत ,ओगणा मंडल अध्यक्ष तखत ङ्क्षसह सोलंकी, मंडल उपाध्यक्ष लाल ङ्क्षसह राणावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय मेहता, राजू निमावत, विधानसभा मीडिया संयोजक जीतू भाई शुक्ला ,मनीष पुरोहित शंकर लाल गाडरी, लक्ष्मी लाल , वरिष्ठ भाजपा नेता रोशन लाल पुरबिया, लालू राम गाडरी, मंडल अध्यक्ष पंकज जैन , गिरधारी लाल जोशी, भंवरलाल कठेरिया, धीरज पुरबिया, फतू भाई पटेल ,बंसीलाल बडेरा, मोहनलाल पटेल,रवि गाडरी, भगवती लाल, भावुक जैन, राजू सोनी, रौनक जैन, राहुल जैन ,दिनेश पोखरणा, रमेश चंद्र जोशी, भगवत ङ्क्षसह , रोशन तेली, दिनेश गरासिया ,तोलाराम, हरि ङ्क्षसह, भगत ङ्क्षसह ,मंगलाराम, रमेश ङ्क्षसह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Home / Udaipur / कैबिनेट मंत्री खराड़ी को धमकी देने के आरोपी ट्रेस लेकिन पकड़ से दूर, टीमें दे रही दबिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो