मेंचिंग की मोजड़ियां उपलब्ध
व्यवसायी कन्हैयालाल राठौड़ ने बताया कि बाजार में 25 से 30 दुकानें मोजड़ियां और शूज की है। ये बच्चों, गर्ल्स, महिलाओं, पुरुषों के लिए उपलब्ध है। खास बात कि यहां मेंचिंग की मोजड़ियां उपलब्ध है। यह भी पढ़ें – बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सचिन पायलट की प्रतिक्रिया, कहीं बड़ी बात
हैंडमेड शूज और मोजड़ियों की कई रेंज उपलब्ध
विशाल राठौड़ ने बताया कि बाजार में हैंडमेड शूज और मोजड़ियों की कई रेंज उपलब्ध है। राजस्थान, कोल्हापुरी, काठियावाड़ी आदि वैरायटियां है। सावों के साथ ही त्योहारों पर भी लोग खरीदना पसंद करते हैं।आर्टिफिशियल ज्वेलरी किराए पर उपलब्ध
ममता ने बताया कि आर्टिफिशियल ज्वेलरी, श्रृंगार प्रसाधन के साथ ही अन्य दुकानें हैं। यहां आर्टिफिशियल ज्वेलरी किराए पर उपलब्ध है। बाजार में कपड़ों के बड़े शोरूम भी है, जिनमें रूटीन व शादी के कपड़े तक मिलते हैं।सब कुछ मिल जाता है
श्रीकांत त्रिपाठी ने बताया कि दूल्हे के लिए साफा, शेरवानी, ऑर्टिफिशियल ज्वेलरी किराए पर और बिक्री पर उपलब्ध है। शादी-ब्याह के दौरान हवन, पूजन-सामग्री के साथ ही अन्य जरूरत के सामान भी मिल जाते हैं।यह है खासियत
1- मोचीवाड़ा शहर के बीचोंबीच स्थित। सूरजपोल, देहलीगेट, घंटाघर से पहुंचना आसान।2- इस बाजार में जरुरत की और सामग्रियां उपलब्ध।
3- खरीदारी के साथ खान-पान का भी लें लुत्फ।
4- फोर व्हीलर नगर निगम की पार्किंग में, पर टू व्हीलर से पहुंचना आसान।